रविवार, 18 अक्तूबर 2020

दुनिया में संक्रमण चार करोड़ पार

 दुनिया में कोरोना का संक्रमण चार करोड़ पार ...

भारत, अमेरिका से सिर्फ आठ लाख से पीछे...

 कोरोना का जन्मदाता देश चीन कोरोना संक्रमण की स्क्रीनशॉट से बाहर हुआ, 53 वां स्थान

5000 की संख्या के करीब पहुंचने वाला शहडोल, प्रदेश का पांचवा संक्रमित क्षेत्र बन गया है








दुनिया में कोरोना के संक्रमित घोषित व्यक्तियों की संख्या 4 करोड़ से ज्यादा हो गई है इसी क्रम में वर्ल्डोमीटर के अनुसार बताई गई संक्रमित राष्ट्रों की सूची में कोरोनावायरस को जन्म देने वाला राष्ट्रीय चिन्ह पूरी सफलता के साथ संक्रमित राष्ट्रों की स्क्रीनशॉट से बाहर हो गया है क्योंकि स्क्रीनशॉट में सिर्फ 50 राष्ट्र ही प्रदर्शित हो रहे हैं जबकि चीन 53 वा राष्ट्र बन गया है


चीन का पड़ोसी देश भारत दुनिया का अघोषित तौर पर पहला संक्रमित राष्ट्र बन चुका है क्योंकि भारत ने अमेरिका के टेस्ट किए हुए संक्रमित व्यक्तियों की संख्या के मुकाबले सिर्फ 7% के करीब अपनी टेस्टिंग की है जबकि अमेरिका ने 35% से ज्यादा लोगों का टेस्ट कर लिया है बावजूद भारत को जान है और जहान है का मंत्र फूटने वाले नारे के बीच में कोरोनावायरस से बचाव और सतर्कता की कोई चिंता नहीं दिखती है चुनावों में जमकर भीड़ जुटाई जा रही है आम नागरिक भी इन हालातों पर जबकि नेता अपना धंधा कर रहे हैं इन सबसे प्रोत्साहित होकर आम नागरिक मजबूरी में  निश्चिंत होकर धंधा करता दिखाई देता है। और दूसरी ओर कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों के आंकड़ों को चुनाव और वोट बैंक के मध्य नजर छुपाया भी ताकि मतदाताओं को चुनाव केेे रुझान में वोट डालने तक लायाा जा सके .....?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...