सेवा सप्ताह बनाम नंगा नाच....-1
मध्य प्रदेश में एक लाख से ऊपर पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा....
(त्रिलोकीनाथ )
17 सितंबर नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री का जन्मदिन था उनके समर्थक जैसा कि दस करोड पार्टी सदस्यों का दावा है इसे सेवा सप्ताह के रूप में इवेंट के रूप में मना रहे हैं। क्योंकि कॉर्पोरेट सिस्टम में ऊपर से ऐसे ही निर्देश रहे होंगे ।
किंतु आज के दिन विशिष्ट आंकड़ों ने ध्यान खींचा जिसमें
*1-सर्वाधिक रिकॉर्ड में करीब 98000 भारतीय कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा आया है
*2- तो दूसरी तरफ 10 लाख से ज्यादा एक्टिव कोरोना संक्रमित व्यक्तियों आंकड़ा भी बड़ा है ।
*3- दुनिया में तीन करोड़ से ज्यादा कोरोनावायरस के मरीज दर्ज किए जा चुके हैं
*4- अब हमारा मुकाबला दुनिया का सर्वाधिक संक्रमित राष्ट्र बनने की दिशा में सिर्फ 15 लाख 55 हजार कि संख्या से पीछे है क्योंकि अमेरिका हमसे मात्र इसी संख्या में आगे हैं
5* भारत में कोविड-19 वालों की संख्या 87312 हो गई है।
तो आइए अब भारत चलते हैं जहां 54लाख50हजार संक्रमित मरीजों का आंकड़ा होने को आया है 87312 भारतीय नागरिक कोविड-19 में मृत्यु हो चुके हैं तो मध्यप्रदेश में संक्रमित नागरिकों की संख्या एक लाख के पार जा चुकी है और 1943 व्यक्ति मृत हो चुके हैं
तो विंध्य प्रदेश में भी एक नजर डालें जहां 6128 व्यक्ति संक्रमित दर्ज किए गए हैं और 107 व्यक्ति अभी तक कोविड-19 से मृत हो चुके हैं रीवा और शहडोल संभाग को मिलाएं तो विंध्यक्षेत्र में शहडोल जिले में सर्वाधिक सक्रिय 504 मरीज दर्ज हुए हैं। रीवा में 495 जबकि उमरिया में 351नागरिक दर्ज हुए
मध्य प्रदेश में सर्वाधिक इंदौर में 495 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है तो डिंडोरी में अभी तक एक भी व्यक्ति मृत नहीं बताया गया है जबकि 350 नागरिक संक्रमित हुए हैं 133 सक्रिय हैं और 217 रिकवर्ड हो गए हैं
20.09.20
Rewa div. Confirmed active
Recovered Deceased
Rewa 1,405 495 890 20
Satna 1,112 235 853 24
Sidhi 598 165 431 2
Singrauli 603 167 425
11
3718
1062 71
Shahdol 1,321 504
804
13
Anuppur 738 194 538 6
Umaria 351 164
180 7
2410 862 26
Katni 911 338 562 11
फिलहाल दुनिया में सर्वाधिक संक्रमित व्यक्तियों के आंकड़ों वाले अमेरिका से भारत जो कि करीब एक लाख के दर से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ा रहा है फिलहाल सिर्फ 15 लाख 55 हजार संक्रमित व्यक्तियों के संख्या से आगे है या ने भारत सिर्फ 15 लाख 55 हजार पार करने के बाद विश्व का सर्वाधिक बड़ा संक्रमित राष्ट्र के रूप में आधिकारिक तौर पर अपनी उपस्थिति दुनिया में विश्व गुरु के रूप में स्थापित कर लेगा |
यह अच्छे दिन का सबसे बड़ा मोहर कहलाएगा उनके लिए जिनकी नजर में भारत एक बाजार है और नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन की माने तो प्रत्येक नागरिक एक इकाई है जिसके बुनियाद पर हमारी बाजार की व्यवस्था बन या बिगड़ सकती। फिलहाल भारतीय सत्ता का जो कॉर्पोरेट घराने उपयोग कर रहे हैं वे दुनिया के बड़े अमीरों की श्रेणी में लगातार ऊंचाइयां नाप रहे हैं। इस खबर के बीच में यह खबर भी रोचक है कि भारत के कोरोना महामारी के दौरान निजीकरण का कारोबार बहुत तेजी से फैल रहा है । जैसे महामारी का उद्देश्य निजीकरण को बहुत सस्ते कर तरीके से लागू कर देना ही रहा हो शासन का सार्वजनिक क्षेत्र की सभी संस्थाओं को सस्ते में निजी करण के सभी रास्ते पूरी लक्ष्य के साथ साथ किए जा रहे हैं तो यह शंका और बलवती होती है कि क्या शासन में बैठे हुए लोग किसी कॉर्पोरेट घराने के इशारे पर कोरोना महामारी का न सिर्फ आयात किया बल्कि देश में फैलाने के अवसर भी पैदा किए और प्रोपेगेंडा के तहत एक ऐसा डर नागरिकों के मन में दहेज किया कि वे अपने जीवन की रक्षा करें देश के बारे में न सोचे जैसा कि चीन ने बुहान में वायरस को पैदा करके अपने लक्ष्य को नियंत्रित तरीके से सफलता पूर्ण प्राप्त कर रहा है क्या कॉर्पोरेट घरानों का कोई चीनी कनेक्शन बहुत गुप्त तरीके से भारत में काम कर रहा है अब इस झूठ परविश्वास करने का मन हो चला है
एक खबर जोधपुर कोर्ट की भी है कि करीब ढाई सौ करोड़ रुपए का एक होटल अटलबिहारी वाजपेई के मंत्री रहे वरिष्ठ पत्रकार और मूर्ति भंजक कहलाने वाले अरुण शौरी पर सिर्फ 7:50 करोड़ में निजी हाथों में देने का मामला भी आया है| तो क्या भारत निजी करण के लक्ष्य को प्राप्त में करते हुए कोर्ट केस डिसीजन पर कोई महत्व देगी या यह निर्णय भी सोचा समझा हुआ गुप्त हमला है...? क्योंकि अब तक निर्धार रहे भारतीय जनता पार्टी के नेता बने अरुण शौरी पर कोई प्रश्न नहीं खड़े हुए थे उनके बाद पत्थर पर लकीर की तरह जानी जाती थी तो क्या यह भी संदेश है कि तुमने बेचा तो हम भी बेचेंगे आदि आदि उठ रहे प्रश्नों का कोई जवाब देने वाला है क्या यह माहौल तब और अनुत्तरित हो जाता है जब लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए राज्यसभा में संसद की सभी मर्यादाओं को तोड़ कर किसानों जिनकी 70 करोड़ से ज्यादा आबादी है उनके हित में तथाकथित बिल जबरजस्ती पारित करा दिया जाता है और विडंबना यह कि मोदी सरकार की कृषि मंत्री सिमरत कौर किसानों का अहित देखकर अपने मंत्रालय से इस्तीफा दे देते हैं तो आखिर देश की सत्ता को कौन कारपोरेट घराना चला रहा है.... यह प्रश्न भी अनुत्तरित ही रहेगा क्योंकि जवाब दे नेता नहीं कठपुतलियां काम कर रही है.....?
तो दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री एक डॉक्टर भी कुछ कहते रहे....
स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि बीते कुछ महीने से राज्य और केंद्र की सरकार कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही है। पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश मिलकर कोरोना की लड़ाई को लड़ रहा है। 7 जनवरी को WHO ने सूचना दी मिली थी कि चीन में कोरोना का केस मिला है।
टेस्टिंग में हम जल्द ही अमेरिका को पछाड़ देंगे- डॉ हर्षवर्धन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यसभा में बताया कि जुलाई-अगस्त में भारत में 300 मिलियन कोरोना मामले और 5-6 मिलियन मौतों की बात कही गई थी। 135 करोड़ के इस देश में हम रोजाना 11 लाख टेस्ट कर रहे हैं। हमसे ज्यादा कुल 5 करोड़ टेस्ट अभी तक अमेरिका ने किए हैं। हम जल्द ही अमेरिका को टेस्टिंग के मामले में पीछे छोड़ देंगे।
यहां बताते चलें की अमेरिका की कुल आबादी 33 करोड़ 14 लाख हैजबकि अमेरिका ने 9 करोड़ 74 लाख लोगों की टेस्टिंग कर ली है जो उनकी आबादी का एक चौथाई से ज्यादा हिस्सा है जबकि भारत की कुल आबादी 138 करोड 29 लाख दर्ज है |भारत ने 6.36 करोड़ लोगों की टेस्टिंग की है इस तरह करीब 131 करोड़ लोगों की टेस्टिंग करना बाकी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें