शनिवार, 4 जुलाई 2020

TOP10 at 8PM 04.7.20 शहडोल के राहत की खबर, डॉक्टर की रिपोर्ट शनिवार शाम को निगेटिव


TOP10 at 8PM  04.7.20

1
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंत्रिपरिषद विस्तार के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रतलाम जिले के सैलाना में संवाददाताओं से कहा, 'मंत्रिपरिषद का गठन भाजपा का अंदरूनी मामला है। लेकिन यह सौदे की सरकार है और सौदे की मंत्रिपरिषद है।' उन्होंने कहा, '33 मंत्रियों में से 14 मंत्री ऐसे हैं जो वर्तमान में विधायक भी नहीं हैं। यह सौदा नहीं है तो और क्या है?' कमलनाथ ने कहा,'ये :भाजपा नेता: मध्य प्रदेश का अपमान कर रहे हैं। प्रदेश का अपमान पूरे देश भर में हो रहा है। किस प्रकार का खिलवाड़ प्रजातंत्र के साथ हमारे मध्यप्रदेश में हो रहा है? हमें शर्म आ रही है कि मध्य प्रदेश में किस तरह की राजनीति हो रही है। ऐसी राजनीति हमारे प्रदेश में कभी नहीं हुई।' भाजपा नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के 'टाइगर अभी जिंदा है' वाले बयान पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा, 'कौन सा टाइगर जिंदा है? पेपर का (कागजी) टाइगर जिंदा है या सर्कस का टाइगर जिंदा है।'



2


कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस SARS-CoV-2 के स्रोत की जांच के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम आखिरकार अगले हफ्ते चीन का दौरा करेगी. यह घोषणा डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस ने पांच दिन पहले 29 जून को की थी. उन्होंने कहा था कि दुनिया वायरस से बेहतर तरीके से लड़ सकती है, अगर हम वायरस के बारे में सबकुछ जानते हों जैसे कि यह कैसे शुरू हुआ है.  कोरोनावायरस बीमारी चीन के वुहान से दिसंबर में फैलना शुरू हुई थी. चीन पर इसकी जानकारी समय पर न देने का आरोप है, जिसकी वजह से इसके मामले सिर्फ 2 महीने में दुनियाभर में फैल गए. हालांकि अब डब्ल्यूएचओ की टीम इसकी जांच के लिए चीन जाएगी. चीन में स्थानीय डब्ल्यूएचओ ऑफिस वायरल निमोनिया के मामलों पर वुहान म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन का बयान लेगा, इसके बाद यह जांच 6 महीने से अधिक समय तक चलेगी. बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने महामारी के शुरुआती चरण की जानकारी अपडेट की है जिसमें यह खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस के पहले मामले की चेतावनी चीन ने नहीं बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दी थी

3  

    प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देशवासियों को आषाढ़ पूर्णिमाजिसे गुरु पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है की बधाई दी और भगवान बुद्ध को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। बौद्ध धर्म की शिक्षाएं लोगोंमहिलाओं और गरीबों के प्रति सम्मान का भाव रखने और अहिंसा तथा शांति का पाठ पढ़ाती हैंजो पृथ्वी रूपी ग्रह पर सतत विकास का आधार है। श्री मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध ने अपनी शिक्षाओं में आशा और उद्देश्य के बारे में बात की थी और दोनों के बीच एक मजबूत संबंध का अनुभव किया था। उन्होंने कहा कि वह किस तरह से 21वीं सदी को लेकर बेहद आशान्वित हैं और ये उम्मीद उन्हें देश के युवाओं से मिलती है। उन्होंने कहा कि भारत के पास आज दुनिया में स्टार्टअप का एक सबसे बड़ा परितंत्र मौजूद हैं जहां प्रतिभावान युवा वैश्विक चुनौतियों का समाधान तलाशने में जुटे हैं।4 जुलाई, 2020 को आषाढ़ पूर्णिमा को धर्म चक्र दिवस के रूप मना रहा है।
      
4 एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 62.84% छात्रों ने इस परीक्षा को पास किया है, जिसका रिजल्ट आज शनिवार को घोषित किए गए हैं. इस साल MPBSE कक्षा 10 वीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 11.5 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. लड़कियों ने 65.87% के पास प्रतिशत के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 60.09% है. योजित की गईं, जिसमें 11.32 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. कक्षा 10वीं एमपी बोर्ड परीक्षा 2019 में छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 63.89% था. लड़कियों ने 63.69% के साथ लड़कों को पीछे छोड़ दिया जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 59.15% था. मेरिट लिस्ट में 69 लड़कियां और 75 लड़के थे. 2019 में गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में 500 में से 499 अंक प्राप्त किए थे.


5

कानपुर के चौबेपुर में गुरुवार देर रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे के मकान को पुलिस ने आज शनिवार को ढहा दिया है. प्रारंभिक खबरों में बताया गया है कि कानपुर एनकाउंटर मामले के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का घर जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है. इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास को पकड़ने के लिए पुलिस की 25 से अधिक टीम उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन घटना के करीब 36 घंटे बाद भी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है.
6

एटक एचएमएस बीएमएस इंटक एवं सीटू के साथ-साथ तमाम एसोसिएशन,संगठन, ने मिलकर 5 सूत्री मांगों के समर्थन में 2 से 4 जुलाई तक कोयला उद्योग में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था ।इसी तारतम्य में तीसरे दिन भी 4 जुलाई को जबरदस्त एसईसीएल में हड़ताल हुआ। कोयला मजदूरों ने अलग अलग विचारधारा के बावजूद समस्त ट्रेड यूनियनों ने, ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने साफ-साफ भारत सरकार को चेतावनी दी है कि किसी भी हालत में इस देश के कोल ब्लॉक का आवंटन निजी कंपनियों को किया जाए यह मंजूर नहीं है ।लेकिन नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार में डूबी सरकार जनता के बातों को मजदूरों के हड़ताल को ,जनाक्रोश को गंभीरता से लेते नहीं दिखाई देती है ।ऐसी स्थिति में उच्च नेतृत्व के समस्त ट्रेड यूनियनों के नेतागण विचार-विमर्श करके और आगे की लड़ाई कैसे लड़ी जाए इसका फैसला जरूर करेंगे ।हम उसका इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस हड़ताल में समस्त ट्रेड यूनियनों के नेतागण कार्यकर्ता एवं आम मजदूरों ने जो फौलादी एकता दिखाई है एस. के .एम. एस.एसईसीएल (एटक)के महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने उन्हें दिल की गहराई से सलाम किया है 

7

शहडोल  कलेक्टर  सतेन्द्र ने आज  धनपुरी भ्रमण के दौरान नगरपालिका धनपुरी के निर्माणाधाीन कार्यांे एवं स्थानों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने  वार्ड नं.1 में लगभग 3.50 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन माॅडल रोड़ का निरीक्षण कियाकलेक्टर ने  उपयंत्री  मनोज श्रीवास्तव को माॅडल रोड़ में  प्लांनटेंशन  कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर माॅडल रोड़ के बगल में  स्थिति शासकीय भूमि खसरा नं. 129 एवं 75 का  अवलोकन किया। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर  धर्मेन्द्र मिश्रा को निर्देशित किया कि शासकीय भूमि के अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए एवं उक्त भूमि पर आवास बनाने के प्रस्ताव तैयार करें।
उन्होने निर्माणाधीन माॅडल रोड़ पर बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने  ज्वालामुखी मंदिर, वार्ड़ नं.9 के अन्तर्गत तालाब का निरीक्षण किया एवं पिटिंग कार्ड़, बाउण्ड्रीवाल मरम्मत तथा लाईट आदि की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी को दिए।

8
दुनिया में एक करोड़ 12 लाख कोरोना के मरीज चिन्हित हुए भारत में साढे़ छह लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया कोविड-19 में






शहडोल।जिले के राजेन्द्र टाकीज के पास स्थित निजी क्लीनिक में जिस डॉक्टर द्वारा मुम्बई से आए कोरोना संक्रमित का इलाज बीते दिनों किया गया था,आज शाम उक्त डॉक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आई जिसके बाद उनसे इलाज कराने वाले कई लोगो ने राहत की सांस ली।विदित हो कि दो दिन पहले जो दंपत्ति कोरोना संक्रमित पाए गए थे उनमें से जो युवक 28 जून को मुम्बई से शहडोल लौटा था,उसने तबियत बिगड़ने पर 29 जून को नगर के राजेन्द्र टाकीज के पास स्थित बहुचर्चित निजी क्लीनिक में जाकर अपना उपचार कराया था।बाद में उसका सैमपल लेकर मेडिकल कालेज में जांच किया गया जिसमें वह एवं उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।बड़ी ही राहत की खबर है कि उनका इलाज करने वाले नगर के उक्त डॉक्टर की रिपोर्ट शनिवार शाम को निगेटिव आई।जो शहर वासियों के लिए राहत की खबर है।


10

शहडोल के मध्य मिले कोविड-19 के पूर्णा मरीज कोरोना मरीज के बाद प्रशासन में हलचल बढ़ गई है इसी क्रम में आज शाहपुर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा वर तहसीलदार बीके मिश्रा तथा डीवाईएसपी बीडी पांडे के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन गांधी चौराहे में मासिक ना पहनने वालों पर कड़ाई बरतने का काम किया ताकि सतर्कता और सुरक्षा को याद दिलाया जा सके



foto cordination ;vinay keavt


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...