TOP10 at 8PM 04.7.20
1

2
कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के लिए जिम्मेदार वायरस SARS-CoV-2 के स्रोत की जांच के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की टीम आखिरकार अगले हफ्ते चीन का दौरा करेगी. यह घोषणा डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधानोम घेब्रेयसस ने पांच दिन पहले 29 जून को की थी. उन्होंने कहा था कि दुनिया वायरस से बेहतर तरीके से लड़ सकती है, अगर हम वायरस के बारे में सबकुछ जानते हों जैसे कि यह कैसे शुरू हुआ है. कोरोनावायरस बीमारी चीन के वुहान से दिसंबर में फैलना शुरू हुई थी. चीन पर इसकी जानकारी समय पर न देने का आरोप है, जिसकी वजह से इसके मामले सिर्फ 2 महीने में दुनियाभर में फैल गए. हालांकि अब डब्ल्यूएचओ की टीम इसकी जांच के लिए चीन जाएगी. चीन में स्थानीय डब्ल्यूएचओ ऑफिस वायरल निमोनिया के मामलों पर वुहान म्युनिसिपल हेल्थ कमीशन का बयान लेगा, इसके बाद यह जांच 6 महीने से अधिक समय तक चलेगी. बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने महामारी के शुरुआती चरण की जानकारी अपडेट की है जिसमें यह खुलासा हुआ है कि कोरोना वायरस के पहले मामले की चेतावनी चीन ने नहीं बल्कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने दी थी
3
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर देशवासियों को आषाढ़ पूर्णिमा, जिसे गुरु पूर्णिमा के रूप में भी जाना जाता है की बधाई दी और भगवान बुद्ध को श्रद्धांजलि भी अर्पित की। बौद्ध धर्म की शिक्षाएं लोगों, महिलाओं और गरीबों के प्रति सम्मान का भाव रखने और अहिंसा तथा शांति का पाठ पढ़ाती हैं, जो पृथ्वी रूपी ग्रह पर सतत विकास का आधार है। श्री मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध ने अपनी शिक्षाओं में आशा और उद्देश्य के बारे में बात की थी और दोनों के बीच एक मजबूत संबंध का अनुभव किया था। उन्होंने कहा कि वह किस तरह से 21वीं सदी को लेकर बेहद आशान्वित हैं और ये उम्मीद उन्हें देश के युवाओं से मिलती है। उन्होंने कहा कि भारत के पास आज दुनिया में स्टार्टअप का एक सबसे बड़ा परितंत्र मौजूद हैं जहां प्रतिभावान युवा वैश्विक चुनौतियों का समाधान तलाशने में जुटे हैं।4 जुलाई, 2020 को आषाढ़ पूर्णिमा को धर्म चक्र दिवस के रूप मना रहा है।
5
कानपुर के चौबेपुर में गुरुवार देर रात दबिश देने गई पुलिस टीम पर हमला कर आठ पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास दुबे के मकान को पुलिस ने आज शनिवार को ढहा दिया है. प्रारंभिक खबरों में बताया गया है कि कानपुर एनकाउंटर मामले के मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का घर जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है. इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है. पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले कुख्यात अपराधी विकास को पकड़ने के लिए पुलिस की 25 से अधिक टीम उत्तर प्रदेश और अन्य प्रदेशों में लगातार छापेमारी कर रही हैं, लेकिन घटना के करीब 36 घंटे बाद भी वह पुलिस की पकड़ से बाहर है.
6
एटक एचएमएस बीएमएस इंटक एवं सीटू के साथ-साथ तमाम एसोसिएशन,संगठन, ने मिलकर 5 सूत्री मांगों के समर्थन में 2 से 4 जुलाई तक कोयला उद्योग में राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया था ।इसी तारतम्य में तीसरे दिन भी 4 जुलाई को जबरदस्त एसईसीएल में हड़ताल हुआ। कोयला मजदूरों ने अलग अलग विचारधारा के बावजूद समस्त ट्रेड यूनियनों ने, ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ताओं ने साफ-साफ भारत सरकार को चेतावनी दी है कि किसी भी हालत में इस देश के कोल ब्लॉक का आवंटन निजी कंपनियों को किया जाए यह मंजूर नहीं है ।लेकिन नीचे से ऊपर तक भ्रष्टाचार में डूबी सरकार जनता के बातों को मजदूरों के हड़ताल को ,जनाक्रोश को गंभीरता से लेते नहीं दिखाई देती है ।ऐसी स्थिति में उच्च नेतृत्व के समस्त ट्रेड यूनियनों के नेतागण विचार-विमर्श करके और आगे की लड़ाई कैसे लड़ी जाए इसका फैसला जरूर करेंगे ।हम उसका इंतजार कर रहे हैं लेकिन इस हड़ताल में समस्त ट्रेड यूनियनों के नेतागण कार्यकर्ता एवं आम मजदूरों ने जो फौलादी एकता दिखाई है एस. के .एम. एस.एसईसीएल (एटक)के महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने उन्हें दिल की गहराई से सलाम किया है
7
शहडोल कलेक्टर सतेन्द्र ने आज धनपुरी भ्रमण के दौरान नगरपालिका धनपुरी के निर्माणाधाीन कार्यांे एवं स्थानों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने वार्ड नं.1 में लगभग 3.50 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन माॅडल रोड़ का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने उपयंत्री मनोज श्रीवास्तव को माॅडल रोड़ में प्लांनटेंशन कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर माॅडल रोड़ के बगल में स्थिति शासकीय भूमि खसरा नं. 129 एवं 75 का अवलोकन किया। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा को निर्देशित किया कि शासकीय भूमि के अतिक्रमण को तत्काल हटाया जाए एवं उक्त भूमि पर आवास बनाने के प्रस्ताव तैयार करें।
उन्होने निर्माणाधीन माॅडल रोड़ पर बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर ने ज्वालामुखी मंदिर, वार्ड़ नं.9 के अन्तर्गत तालाब का निरीक्षण किया एवं पिटिंग कार्ड़, बाउण्ड्रीवाल मरम्मत तथा लाईट आदि की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित कराने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारी धनपुरी को दिए।
8
दुनिया में एक करोड़ 12 लाख कोरोना के मरीज चिन्हित हुए भारत में साढे़ छह लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया कोविड-19 में
दुनिया में एक करोड़ 12 लाख कोरोना के मरीज चिन्हित हुए भारत में साढे़ छह लाख से ज्यादा लोगों को संक्रमित किया कोविड-19 में
9
शहडोल।जिले के राजेन्द्र टाकीज के पास स्थित निजी क्लीनिक में जिस डॉक्टर द्वारा मुम्बई से आए कोरोना संक्रमित का इलाज बीते दिनों किया गया था,आज शाम उक्त डॉक्टर की रिपोर्ट निगेटिव आई। जिसके बाद उनसे इलाज कराने वाले कई लोगो ने राहत की सांस ली।विदित हो कि दो दिन पहले जो दंपत्ति कोरोना संक्रमित पाए गए थे उनमें से जो युवक 28 जून को मुम्बई से शहडोल लौटा था,उसने तबियत बिगड़ने पर 29 जून को नगर के राजेन्द्र टाकीज के पास स्थित बहुचर्चित निजी क्लीनिक में जाकर अपना उपचार कराया था।बाद में उसका सैमपल लेकर मेडिकल कालेज में जांच किया गया जिसमें वह एवं उसकी पत्नी कोरोना संक्रमित पाए गए थे।बड़ी ही राहत की खबर है कि उनका इलाज करने वाले नगर के उक्त डॉक्टर की रिपोर्ट शनिवार शाम को निगेटिव आई।जो शहर वासियों के लिए राहत की खबर है।
10
शहडोल के मध्य मिले कोविड-19 के पूर्णा मरीज कोरोना मरीज के बाद प्रशासन में हलचल बढ़ गई है इसी क्रम में आज शाहपुर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा वर तहसीलदार बीके मिश्रा तथा डीवाईएसपी बीडी पांडे के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन गांधी चौराहे में मासिक ना पहनने वालों पर कड़ाई बरतने का काम किया ताकि सतर्कता और सुरक्षा को याद दिलाया जा सके
foto cordination ;vinay keavt
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें