मंगलवार, 5 मई 2020

Top 10 at 8 pm 5मई20

Top 10 at 8 pm
ब्रेकिंग अपडेट दुनिया में पौने 37 लाख तक बड़े कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या भारत ने लगाई छलांग 14वें स्थान पर पहुंचा संक्रमित  लोगों की सूची में चीन से सिर्फ तीन कदम दूर चीन ने 11वें स्थान पर दर्ज कराई अपनी उपस्थिति
 सवा 48000 लोगों को पार किया भारत का आंकड़ा कोविड-19 ट्रकर की रिपोर्ट




1/__
24838 मजदूर बाहर से आए शहडोल मेंजिला पंचायत सीईओ पार्थ जायसवाल के अनुसार शहडोल जिले में लगभग 24 हजार 838 मजदूर बाहर से आये है ।  8 हजार मजदूरों को एक-एक हजार रूपये व 23281 लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराया गया है।
 तथा 9900 लोगों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। यह मी कि मजदूरों का  स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 14 दल बनाए गए है। जिले में 6 हजार 200  को घरों में ही क्वारेटाइन किया गया है
2/__
अनूपपुरजिले मे भोपाल से अनूपपुर आई महिला भी जाँच उपरांत कोरोना पॉज़िटिव पायी गयी है। महिला में कोई लक्षण नहीं है। महिला आगमन के समय से ही क्वॉरंटीन सेंटर जरियारी (वर्तमान में कंटेनमेंट ज़ोन) में रखी गयी थी। सोमवार 4 मई, देर रात आईसीएमआर जबलपुर द्वारा कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि होते ही महिला को रात में ही क्वॉरंटीन केंद्र से जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका है। महिला में कोई लक्षण नहीं है एवं स्वास्थ्य स्थिर है। अनूपपुर में अब 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज है

3/__
शहडोल जिला न्यायालय एवं तहसीलों में न्यायालयीन कार्य 5 मई से प्रारंभ। जिला एवं सत्र न्यायाधीशनिर्देशानुसार 11:00 बजे से 2:00 बजे तक आंशिक रूप से न्यायालयीन कार्य संपादित किए जाएंगे। 2 गज की दूरी का होगा पालन

4/__
भाई का भाई बना दुश्मन, किया प्राणघातक हमला ।देवलोंद थाने ने नहीं लिखी रपट। 25 अप्रैल की घटना से नाराज बुढ़वा निवासी किरण बंसल सपरिवार पहुंचा पुलिस अधीक्षक के दरबार में, कहा हो न्याय।

5/__
सूत्रों की खबर---
NEET की परीक्षा 26 जुलाई हो होगी। JEE मेंस की परीक्षा 18 से 23 जुलाई के बीच होगी। JEE एडवांस की परीक्षा अगस्त में होगी। HRD मिनिस्टर ने किया ऐलान।

6/__
शहडोल कलेक्टर  नगरभ्रमण पर दुकानदारो से साझा किये समझाईस व लाॅकडाउन-3 पर दुकानो का जायजा लिया।
 उन्होंने  दुकानदारों को  2 गज दूरी से सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के निर्देश दिए ।एक इलेक्ट्रिक दुकान के संचालक द्वारा बाहर रखे कूलरो को दुकान के अंदर रखने एवं होम डिलेवरी कराने पर निर्देश दिए। कलेक्टर ने फल सहित अन्य दुकानदारो तथा हाथ ठेले के विक्रेताओं को सुनिश्चित समयावधि पर दुकान बंद करने की समझाईस दी।

7/__
 पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देश का पालन न करने वालो कई व्यापारी के विरूद्ध कार्यवाही हुई । थाना कोतवाली क्षेत्र के राहुल सोनी , विनय जैन , आशीष गुप्ता, अमर कुमार साहू ,बालमुकुन्द गुप्ता अरूण कुमार सोनी, सुभाष गुप्ता , गगन गुप्ता , अखिलेश गुप्ता,  प्रशांत गुप्ता ,कैलाश गुप्ता अनुराग चौधरी, राजकुमार दुबे , गोवर्धन
दास बहरानी , विजय गुप्ता , अखिलेश गुप्ता , राकेश गुप्ता, जयकुमार सिंह ,
 विनीत गुप्ता , रवि परचानी , राजेश मोटवानी , सौरभ जैन एवं मनोरंजन पाल सोशल डिसटेंसिंग का पालन न करते हुए लाक डाउन के आदेश धारा 144 का उल्लंघन करने विरूद्ध धारा 188 भादवि के तहत कार्यवाही की है।
8/__
5 मई से 18 मई बचाव का समय उस्मायन तिथि समाप्त ।
हमें 4 मई से 18 मई के बीच सावधानी के दिन
धारणा है कि उस समय हम वायरस संक्रमण के सबसे ऊपरी हिस्से पर होंगे, आमतौर पर इन दो हफ्तों में सभी संक्रमण दिखाई देंगे, फिर अगले दो सप्ताह शांत हो जाएंगे।
9/__ 
तीन पॉजिटिव मरीज तीनों हुए नेगेटिव
कमिश्नर की बैठक में समीक्षा के दौरान कलेक्टर शहडोल डाॅ. सतेन्द्र सिंह ने बताया कि शहडोल जिले में 3 पाॅजटिव प्रकरण पाए गए थे, जिनकी तीसरे चरण की रिपोर्ट 3 प्रकरणों में निगेटिव आई है।

10/__ अंत मे शहडोल क्षेत्र की शान मोहनराम तालाब

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...