Top 10 At 8 pm 23.5.20
1/__
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अलीराजपुर में चिन्हित शहडोल निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद उसके अन्य 4 साथी जो मोहतारा निवासी बताए जाते हैं उन्हें भी जिला प्रशासन ने चिन्हित कर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य लाभ हेतु रखा है ।रिपोर्ट आने तक उनकी मॉनिटरिंग की जाएगी इस प्रकार शहडोल में कोरोनावायरस मरीज को लेकर संदेहास्पद परिस्थितियों बनती बिगड़ती दिख रही हैं ।उम्मीद करना चाहिए विचारों संदेहास्पद व्यक्ति नेगेटिव रिपोर्ट के साथ शहडोल को सुरक्षित रखेंगे अभी तक शहडोल सुरक्षा घेरे में बना हुआ है।
2/__
- कलेक्टर शहडोल ने उच्च स्तरीय निर्देशों के अनुसार जिले के समस्त विधायको को पत्र जारी कर कहा है कि विधानसभा द्वारा जारी जन प्रतिनिधियों के परिचय पत्र ई-पास के रूप उपयोग एवं मान्य किए जायेंगे। अलग से ई-पास जारी करने की आवश्यता नही होगी।
4/__
निर्माण ऐजेन्सी ने कहा कि 19 पानी टंकियों माध्यम से 36 गांव को हर घर में पानी कि सप्लाई की जाएगी। गोहपारू जनपद क्षेत्र के सोन नदी में ग्राम सोनटोला में जलनिगम द्वारा 55 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन नल जल योजना का कलेक्टर सत्येंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने निरीक्षण किया वा कहा कि गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं
होगा तथा 15 दिन के अंदर पानी हेतु बिछाई गई पाइप लाइन का परीक्षण सुनिश्चितकरें।
इस वक्त श्रीमती पूजा मिश्रा, एच.एस. धुर्वे, श्रीमती मीनाक्षी इंगले, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे
5/__
12 बसो से 600 मजदूरो रवाना
बाहर से आने वाले मजदूरो को बस द्वारा राज्य की सीमा तक छोड़ने की, की गई व्यस्थाओं के तहत व्यवस्था की गई। बैंकठनगर हेतु 8 बस से 396, अनूपपुर 1 बस से 55 मजदूर, रीवा 2 बस से 99, तथा ब्यौहारी हेतु 1 बस से 50 मजदूरो को उनके गृह ग्राम हेतु भिजवाने की व्यवस्था की गई। कलेक्टर डाॅ0 सिंह के द्वारा जिले के बस अड्ड़े पर मजदूरो को बैठने, पेयजल, भोजन एवं नाश्ता सहित गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सुपोषण की व्यवस्था सहित छोटे बच्चो को डबल रोटी, बिस्किट, दूध एवं फल आदि सुनिश्चित कराई जा रही है।
6/__
प्रशासनिक अराजकता"एक फूल दो माली"; फॉलो-अप बी ई ओ सोहागपुर के प्रभार के मामले में सावित्री शुक्ला ने कहा मैं प्रभारी नहीं इसलिए दोषी भी नहीं
मेरे द्वारा प्रभार हाई कोर्ट से स्थगन प्राप्त एसपीएस चंदेल के पत्र के अनुसार उन्हें दे दिया गया इसलिए सभी जिम्मेदारियां उनके पास हैं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास इस बात से सहमत नहीं है उन्होंने कहा की प्रभार गैरकानूनी तरीके से दिया गया था इसलिए जिम्मेदारियां निभाना सावित्री शुक्ला का ही काम।
7/__
भोजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता गोहपारू तथा रमसोहरा कैप भण्डारण तथा वहीं पर बनाऐ गये खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण कर लिया जायजा ।
निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि किसानों के लिये पीने के पानी की उपलब्धता के साथ ही उनके बैठने के लिए छाया कि व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए, उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों को गेहूं विक्रय का अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए ।
8/__
भारत में 130000 दर्ज हुए संक्रमित मरीज 3:45 हजार से ज्यादा ने तोड़ी दम मध्यप्रदेश में 272 जाने गई संक्रमित लोगों में आधे रिकवर हुए
9/__
दुनिया में करीब 54 लाख संक्रमित व्यक्तियों में 3:40 लाख करीब मौत के हुए शिकार 22 लाख लोगों ने ठीक हो कर दिखाया
10/__
और अंत में....
शहडोल से जयस्तंभ चौक की यह मूर्ति ही बता रही है यह चौराहा वर्षों से राज व्यवस्था का प्रमाण बन गया है खंडार होती मूर्ति की सुंदरता अराजक व्यवस्था के चौराहे का प्रमाण पत्र है उम्मीद करनी चाहिए की मूर्ति की सुंदरता को ममता के सौंदर्य के साथ संरक्षित किया जाएगा
1/__
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार अलीराजपुर में चिन्हित शहडोल निवासी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद उसके अन्य 4 साथी जो मोहतारा निवासी बताए जाते हैं उन्हें भी जिला प्रशासन ने चिन्हित कर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य लाभ हेतु रखा है ।रिपोर्ट आने तक उनकी मॉनिटरिंग की जाएगी इस प्रकार शहडोल में कोरोनावायरस मरीज को लेकर संदेहास्पद परिस्थितियों बनती बिगड़ती दिख रही हैं ।उम्मीद करना चाहिए विचारों संदेहास्पद व्यक्ति नेगेटिव रिपोर्ट के साथ शहडोल को सुरक्षित रखेंगे अभी तक शहडोल सुरक्षा घेरे में बना हुआ है।
2/__
- कलेक्टर शहडोल ने उच्च स्तरीय निर्देशों के अनुसार जिले के समस्त विधायको को पत्र जारी कर कहा है कि विधानसभा द्वारा जारी जन प्रतिनिधियों के परिचय पत्र ई-पास के रूप उपयोग एवं मान्य किए जायेंगे। अलग से ई-पास जारी करने की आवश्यता नही होगी।
3/__
कोविड-19 से लड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में स्थित हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) के निदेशक डॉ संजय कुमार ने इस तथ्य का खुलासा किया है। कहा– “चाय में ऐसे रसायन होते हैं जो कोरोनावायरस की रोकथाम में एचआईवी-रोधी दवाओं की तुलना मेंअधिक प्रभावी हो सकते हैं। हमारे वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर-आधारित मॉडल का उपयोग करते हुए जैविक रूप से सक्रिय 65 रसायनों या पॉलीफेनोल्स का परीक्षण किया है, जो विशिष्ट वायरल प्रोटीन को एचआईवी-रोधी दवाओं की तुलना में अधिक कुशलता से बाँध सकते हैं। ये रसायन उन वायरल प्रोटीन्स की गतिविधि को अवरुद्ध कर सकते हैं, जो मानव कोशिकाओं में वायरस को पनपने में मदद करता है।”
कोविड-19 से लड़ने के लिए हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में स्थित हिमालय जैवसंपदा प्रौद्योगिकी संस्थान (आईएचबीटी) के निदेशक डॉ संजय कुमार ने इस तथ्य का खुलासा किया है। कहा– “चाय में ऐसे रसायन होते हैं जो कोरोनावायरस की रोकथाम में एचआईवी-रोधी दवाओं की तुलना मेंअधिक प्रभावी हो सकते हैं। हमारे वैज्ञानिकों ने कंप्यूटर-आधारित मॉडल का उपयोग करते हुए जैविक रूप से सक्रिय 65 रसायनों या पॉलीफेनोल्स का परीक्षण किया है, जो विशिष्ट वायरल प्रोटीन को एचआईवी-रोधी दवाओं की तुलना में अधिक कुशलता से बाँध सकते हैं। ये रसायन उन वायरल प्रोटीन्स की गतिविधि को अवरुद्ध कर सकते हैं, जो मानव कोशिकाओं में वायरस को पनपने में मदद करता है।”
4/__
निर्माण ऐजेन्सी ने कहा कि 19 पानी टंकियों माध्यम से 36 गांव को हर घर में पानी कि सप्लाई की जाएगी। गोहपारू जनपद क्षेत्र के सोन नदी में ग्राम सोनटोला में जलनिगम द्वारा 55 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन नल जल योजना का कलेक्टर सत्येंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला ने निरीक्षण किया वा कहा कि गुणवत्ता के साथ समझौता नहीं
होगा तथा 15 दिन के अंदर पानी हेतु बिछाई गई पाइप लाइन का परीक्षण सुनिश्चितकरें।
इस वक्त श्रीमती पूजा मिश्रा, एच.एस. धुर्वे, श्रीमती मीनाक्षी इंगले, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे
5/__
12 बसो से 600 मजदूरो रवाना
बाहर से आने वाले मजदूरो को बस द्वारा राज्य की सीमा तक छोड़ने की, की गई व्यस्थाओं के तहत व्यवस्था की गई। बैंकठनगर हेतु 8 बस से 396, अनूपपुर 1 बस से 55 मजदूर, रीवा 2 बस से 99, तथा ब्यौहारी हेतु 1 बस से 50 मजदूरो को उनके गृह ग्राम हेतु भिजवाने की व्यवस्था की गई। कलेक्टर डाॅ0 सिंह के द्वारा जिले के बस अड्ड़े पर मजदूरो को बैठने, पेयजल, भोजन एवं नाश्ता सहित गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को सुपोषण की व्यवस्था सहित छोटे बच्चो को डबल रोटी, बिस्किट, दूध एवं फल आदि सुनिश्चित कराई जा रही है।
6/__
प्रशासनिक अराजकता"एक फूल दो माली"; फॉलो-अप बी ई ओ सोहागपुर के प्रभार के मामले में सावित्री शुक्ला ने कहा मैं प्रभारी नहीं इसलिए दोषी भी नहीं
मेरे द्वारा प्रभार हाई कोर्ट से स्थगन प्राप्त एसपीएस चंदेल के पत्र के अनुसार उन्हें दे दिया गया इसलिए सभी जिम्मेदारियां उनके पास हैं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास इस बात से सहमत नहीं है उन्होंने कहा की प्रभार गैरकानूनी तरीके से दिया गया था इसलिए जिम्मेदारियां निभाना सावित्री शुक्ला का ही काम।
7/__
भोजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता गोहपारू तथा रमसोहरा कैप भण्डारण तथा वहीं पर बनाऐ गये खरीदी केन्द्रो का निरीक्षण कर लिया जायजा ।
निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि किसानों के लिये पीने के पानी की उपलब्धता के साथ ही उनके बैठने के लिए छाया कि व्यवस्था सुनिश्चित करते हुए, उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत सभी किसानों को गेहूं विक्रय का अवसर प्रदान करने के निर्देश दिए ।
8/__
भारत में 130000 दर्ज हुए संक्रमित मरीज 3:45 हजार से ज्यादा ने तोड़ी दम मध्यप्रदेश में 272 जाने गई संक्रमित लोगों में आधे रिकवर हुए
दुनिया में करीब 54 लाख संक्रमित व्यक्तियों में 3:40 लाख करीब मौत के हुए शिकार 22 लाख लोगों ने ठीक हो कर दिखाया
10/__
और अंत में....
शहडोल से जयस्तंभ चौक की यह मूर्ति ही बता रही है यह चौराहा वर्षों से राज व्यवस्था का प्रमाण बन गया है खंडार होती मूर्ति की सुंदरता अराजक व्यवस्था के चौराहे का प्रमाण पत्र है उम्मीद करनी चाहिए की मूर्ति की सुंदरता को ममता के सौंदर्य के साथ संरक्षित किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें