सोमवार, 4 मई 2020

आपदा बैठक निष्कर्षCovid 19, दूध की जली बिल्ली , माठा भी पी रही है फूंक फूंक कर....

शहडोल आपदा प्रबंधन समिति  का निष्कर्ष---------
Covid 19, दूध की जली बिल्ली , माठा भी पी रही है फूंक फूंक कर....
अनूपपुर की तरह बहाल नहीं होंगी शहडोल जिले में व्यवस्था.....
शहडोल। सूत्रों के अनुसार कलेक्टर सतेंद्र सिंह द्वारा लाॅकडाउन-3 में शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में जिले में दिए जाने वाले छूट एवं प्रतिबंध पर
सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शहरी क्षेत्र में प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक किराना, डेयरी (मिठाई को छोड़कर), चश्मा की दुकान, मदिरा दुकान, भांग, पैथालाॅजी, मेडिकल से जुड़ी सेवाएं, खाद, बीज, कीटनाशक उर्वरक, पशुओं के आहार, आदि की दुकानें खुली रहेगी।
 इसी प्रकार सब्जी, फल एवं दूध पूर्व की भाॅति घर-घर वितरण की व्यवस्था निर्धारित समयानुसार जारी रहेगी। जिले में लाॅकडाउन-3 में शहरी एवं ग्रामीण सभी क्षेत्रों में सायं 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कफ्र्यू जारी रहेगा और इस दौरान आपातकालीन चिकित्सा सेवाओ के अलावा अन्य सभी कार्य पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगे तथा आम लोगों को अपने-अपने घरों में ही रहना होगा अन्यथा धारा 188 तथा आपदा प्रबंधन नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। जिले के निर्माण कार्याें की गतिविधिओं में पूर्व की भाॅति सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सेनेटाईजर का उपयोग करते हुए निर्माण कार्य कराया जा सकेगा। मास्क का उल्लंघन करने पर 200 रूपये का जुर्माना तथा सार्वजनिक स्थानों पर थूके जाने पर 1000 रूपये शहरी क्षेत्र में तथा ग्रामीण क्षेत्र में 200 रूपये का जुर्माना लगाया जाएगा। सामाजिक एवं धार्मिक बैठक, पूजा स्थल, अनुष्ठान आदि प्रतिबंधित रहेगेें। 5 से अधिक व्यक्ति एक साथ नही निकलेगे तथा 2 गज की दूरी बनाए रखना आवश्यक होगा।
कलेक्टर ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम एवं समस्याओं के  कंट्रोल रूम बनाए गए है राज्य कंट्रोल रूम का नम्बर 07552411180 एवं जिला कंट्रोल रूम का नम्बर 7587988381 है  बताया गया जिले में अब तक लगभग 24 हजार श्रमिक बाहर के अन्य जिलों से आ चुके है जिन्हें क्वारेंटाइन सेंटरों में रखकर स्क्रीनिंग आदि कराई गई है। जिले में कोरोना पाॅजटिव श्रमिकों के आने से सभी सम्पर्क मे आये लगभग 20 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है और जिले की सीमा सुरक्षा चौकियों में सतत निगरानी तथा जिले के कंन्टेनमेंट 3 ग्रामों बरेली, लेदरा, ओदारी में नाकेबंदी कर निगरानी की जा रही है।
जिला आपदा समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में महत्वपूर्ण वह जिम्मेदार लोक पुलिस अधीक्षक सतेन्द्र कुमार शुक्ल, विधायक जयसिंहनगर जयसिंह मरावी, विधायक जैतपुर श्रीमती मनीषा सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे, बुढ़ार नगरपंचायत अध्यक्ष कैलाश विश्नानी, डीन मेडिकल काॅलेज शहडोल डां मिलिंद शिरालकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत पार्थ जायसवाल, अपर कलेक्टर द्वय अशोक ओहरी, मिलिंद नागदेवे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ ओपी चौधरी, सिविल सर्जन डाॅ व्ही.एस बारिया, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर धर्मेन्द्र मिश्रा, अनुपम अनुराग अवस्थी, प्रवीण शर्मा, अनिल द्विवेदी, चंद्रेश द्विवेदी, पदम खेमका, राकेश पाण्डेय, राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, लक्ष्मण गुप्ता, डाॅ बाल्मीक गौतम, सहित अन्य व्यापारी संघ के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बावजूद इसके स्पष्ट नहीं हो पाया कि जब अनूपपुर जिले में ऑरेंज जोन होने के बाद भी सुविधाएं क्यों बहाल की गई हैं किसी भी नागरिक/ नेता ने जवाब नहीं दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...