शनिवार, 16 मई 2020

''आपदा काल मे करें रक्तदान , बचाए प्रवासी भाई बहनों की जान " : अपील

ब्लड बैंक प्रभारी की लोगों से अपील - ''आपदा काल मे करें रक्तदान , बचाए प्रवासी भाई बहनों की जान "
  • पहले भी सोशल मीडिया साइट से अपील कर के कराया था 200+ यूनिट रक्तदान ।
  • घर घर जाके किआ था ब्लड कलेक्शन ,ताकि शहर में न हो खून की कमी । 
  • एक बार फिर अचानक से बढ़ी डिमांड को पूरा करने के लिए लोगो से अपील कर रही हैं श्रीमती नामदेव ।
शहडोल ब्लड बैंक प्रभारी श्रीमती सुधा उमेश नामदेव जी की फेसबुक वॉल से

''सभी प्यारे प्यारे दोस्तो को नमस्ते 
जैसा कि आप सभी को पता है कि अभी हमारे प्रवासी भाई बहिन बड़े कष्टो सेअपनी अपनी जगह पहुंचे हैं ।जिनमे से कुछ के मरीज जिला चिकित्सालय में डिलीवरी वार्ड में भर्ती हैं ,ऐसे कुछ मरीजो की संख्या अचानक बढ़ गयी है ,उनको खून की भी बहुत जरूरत पड़ रही है ।उनकी इस संकट की घड़ी में हम उनके मरीजो को ब्लड बैंक से ही लगातार ब्लड दे रहे हैं ,क्योंकि रक्त देने वाले कोई भी हमारे डोनर क्राइटेरिया में नही आ रहे हैं ।इस कारण हमें अब हॉस्पिटल की डिमांड पूरी करने के लिए अब और ब्लड की आवश्यकता है ,हमारे जिन भी भाई बहिनो ने एक बार भी अभी तक रक्तदान नही किया हो उनसे हमारी करबद्ध प्रार्थना है कि रक्तदान करने ब्लड बैंक आये या हम लोगो को सूचित करें हम आपके पास आके आपके घर मे ही रक्तदान कर लेंगे, और जिन दोस्तो को 3 माह से ज्यादा हो गए हैं उनसे भी विनती है कि पुनः रक्तदान करने ब्लड बैंक आये ।
ये कठिन समय मे आप सब ने बहुत मदद की है ,इसी तरह आगे भी मदद की विनती करते हैं ।मरीजो के जीवन को बचाने आगे आये प्लीज ।''

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हरियाणा में भाजपा, जम्मू-कश्मीर में नेंका-कांग्रेस की वापसी/ सोनम वांगचुक, अनिश्चितकालीन अनशन जारी // हरियाणा: तंत्र की जीत, लोकतंत्र की हार : कांग्रेस;“बेबुनियाद आरोप” :आयोग

  नयी दिल्ली: (भाषा) हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों/रुझानों में मतदाताओं ने आश्चर्यचकित करते हुए दोनों ही स्...