एक और कोरोना संक्रमित का संदेह बना..
दहशत के साए में शहडोल ...
कोरोना का जारी है सिलसिला ...
अब बलबहरा निवासी हैदराबाद से लौटी थी महिला
प्रसव के बाद संदेह की संभावना में हुए कई क्वॉरेंटाइन
जिला चिकित्सालय में प्रसव हेतु 24 तारीख को आई एक गर्भवती महिला के अंदर कोरोना के लक्षण मिलने के बाद चिकित्सीय स्टाफ दहशत में आ गए । सामान्य प्रसव के बाद महिला को जहां एहतियातन आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वही प्रसव के समय मौजूद एक डॉक्टर, दो स्टाफ नर्स व एक स्वीपर को होम कोरंटाइन कर दिया गया है ।
प्रसूता बुढ़ार विकास खंड के ग्राम बलबहरा से आई थी। वह लगभग माह भर पूर्व हैदराबाद से लौटी थी। वह घर मे 14 दिनों तक कोरंटाइन रहने के साथ साथ सप्ताह भर और घर मे ही मौजूद रही ।
चिकित्सालय के सिविल सर्जनका कहना है कि महिला के लक्षण कोरोना जैसे प्रतीत है। उसका सैम्पल परीक्षण के लिए भेजा हैजिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
दहशत के साए में शहडोल ...
कोरोना का जारी है सिलसिला ...
अब बलबहरा निवासी हैदराबाद से लौटी थी महिला
प्रसव के बाद संदेह की संभावना में हुए कई क्वॉरेंटाइन
जिला चिकित्सालय में प्रसव हेतु 24 तारीख को आई एक गर्भवती महिला के अंदर कोरोना के लक्षण मिलने के बाद चिकित्सीय स्टाफ दहशत में आ गए । सामान्य प्रसव के बाद महिला को जहां एहतियातन आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वही प्रसव के समय मौजूद एक डॉक्टर, दो स्टाफ नर्स व एक स्वीपर को होम कोरंटाइन कर दिया गया है ।
प्रसूता बुढ़ार विकास खंड के ग्राम बलबहरा से आई थी। वह लगभग माह भर पूर्व हैदराबाद से लौटी थी। वह घर मे 14 दिनों तक कोरंटाइन रहने के साथ साथ सप्ताह भर और घर मे ही मौजूद रही ।
चिकित्सालय के सिविल सर्जनका कहना है कि महिला के लक्षण कोरोना जैसे प्रतीत है। उसका सैम्पल परीक्षण के लिए भेजा हैजिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें