TOP 10 AT 8PM
26.5.20
1/__
एक अन्य तस्वीर है जो भारत के लिए चिंता का विषय हो सकती है. इस तस्वीर में इस एयरबेस पर 4 लड़ाकू विमान खड़े हैं. ये या तो J-11 या J-16 हो सकते है जो रूसी सुखोई-27 या सुखोई-30 के वैरिएंट हैं. यह चीन के प्रमुख लड़ाकू विमान हैं और भारतीय सीमा से केवल 200 किलोमीटर दूर इनकी तैनाती वाकई भारत के लिए चिंता का विषय है. .
2/__
जिला चिकित्सालय में प्रसव के 24 तारीख को आई एक गर्भवती महिला के अंदर कोरोना के लक्षण मिलने के बाद चिकित्सीय स्टाफ दहशत में आ गए । सामान्य प्रसव के बाद महिला को जहां एहतियातन आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वही प्रसव के समय मौजूद एक डॉक्टर, दो स्टाफ नर्स व एक स्वीपर को होम कोरंटाइन कर दिया गया है ।। प्रसूता बुढ़ार विकास खंड के ग्राम बलबहरा से आई थी। वह लगभग माह भर पूर्व हैदराबाद से लौटी थी। वह घर मे 14 दिनों तक कोरंटाइन रहने के साथ साथ सप्ताह भर और घर मे ही मौजूद रही । चिकित्सालय के सिविल सर्जनका कहना है कि महिला के लक्षण कोरोना जैसे उसका सैम्पल परीक्षण के लिए भेजा हैजिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
3/__
कोतवालीपुलिस शहडोल व वन अमला ने की बड़ी कार्यवाही
3/1/___
26 मई को कलेक्टर द्वारा जिले में टिड्डी दल के संभावना को देखते हुए अनुभाग स्तर पर निगरानी दल का गठन कर आदेश जारी किया । आदेश मे अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नोडल अधिकारी होकर राजस्व सहित सभी विभागों के अनुविभागीय
अधिकारी कार्य करेंगे।
टिड्डी दल के बचाव के लिए आवश्यक ध्वनि आदि कराना भी सुनिश्चित करेगा प्राप्त जानकारी के अनुसार टिड्डी दल का आगमन शाम 5 बजे लगभग 6 से 8 बजे तक होता है तथा सुबह 7ः30 बजे तक दूसरे स्थानों के लिए प्रस्थान करने लगता है ऐसी स्थिति में उसी रात में सुबह 3 से 7ः30 बजे तक बताए गए तरीकों का उपयोग करके टिड्डी दल पर नियंत्रण प्राप्त कर फसलों को बचाया जा सकता है।
4/__
थाना सिंहपुर अंतर्गत ग्राम कठोतिया पुरानी बस्ती की घटनादोपहर में गाव में लाइट बंद होने के कारण गोरेलाल बिजली के खंभे में चढ़कर लाइट बना रहा थाबिजली सुधारने खंभे में अचानक लाइट आ जाने से हुआ हादसा 108 के पायलट ओमप्रकाश ने घायल गोरेलाल को कराया जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचारभर्ती|
5/__
भारतीय रेलवे ने 1मई से “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनें चलाने का फैसला से 25 मई 20 तक देश भर में कुल 3274 "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनें चलाई गई। इन ट्रेनों से 44 लाख से अधिक यात्री गंतव्य तक पहुँचे। 25.05.20 को 223 स्पेशल ट्रेनें 2.8 लाख यात्रियों को लेकर चल रही थीं।आईआरसीटीसी ने यात्रा वाले 74 लाख से अधिक मुफ्त भोजन और 1 करोड़ से अधिक पानी की बोतलें वितरित की।
6/__
अन्य राज्यों में लौटे मध्यप्रदेश के श्रमिकों का सर्वे कर उन्हें संबल योजना से जोड़ा जाएगा।
कोविड-19 महामारी में प्रदेश के मूलनिवासी जो अन्य राज्यों में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे, एक मार्च 20 को या उसके बाद बड़ी संख्या में वापस लौटे हैं के सर्वे, सत्यापन तथा पंजीयन का अभियान 27 मई से 3 जून 2020 तक चलाया जायेगा।
7/__
में सन्नाटा बना रहा कार्यालय बंद कर दिया गया क्योंकि एक संक्रमित व्यक्ति के परिजन यही काम करते थे...
8/__
9/__
दुनिया में सर्वाधिक संक्रमित कोविड-19 के राष्ट्रों में चीन से सिर्फ चार कदम दूर है पाकिस्तान मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा साढे तीन लाख के करीब
10/__
मां शारदा का ममतामई स्वरूप
26.5.20
1/__
एक अन्य तस्वीर है जो भारत के लिए चिंता का विषय हो सकती है. इस तस्वीर में इस एयरबेस पर 4 लड़ाकू विमान खड़े हैं. ये या तो J-11 या J-16 हो सकते है जो रूसी सुखोई-27 या सुखोई-30 के वैरिएंट हैं. यह चीन के प्रमुख लड़ाकू विमान हैं और भारतीय सीमा से केवल 200 किलोमीटर दूर इनकी तैनाती वाकई भारत के लिए चिंता का विषय है. .
2/__
जिला चिकित्सालय में प्रसव के 24 तारीख को आई एक गर्भवती महिला के अंदर कोरोना के लक्षण मिलने के बाद चिकित्सीय स्टाफ दहशत में आ गए । सामान्य प्रसव के बाद महिला को जहां एहतियातन आइसुलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। वही प्रसव के समय मौजूद एक डॉक्टर, दो स्टाफ नर्स व एक स्वीपर को होम कोरंटाइन कर दिया गया है ।। प्रसूता बुढ़ार विकास खंड के ग्राम बलबहरा से आई थी। वह लगभग माह भर पूर्व हैदराबाद से लौटी थी। वह घर मे 14 दिनों तक कोरंटाइन रहने के साथ साथ सप्ताह भर और घर मे ही मौजूद रही । चिकित्सालय के सिविल सर्जनका कहना है कि महिला के लक्षण कोरोना जैसे उसका सैम्पल परीक्षण के लिए भेजा हैजिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
3/__
कोतवालीपुलिस शहडोल व वन अमला ने की बड़ी कार्यवाही
3/1/___
26 मई को कलेक्टर द्वारा जिले में टिड्डी दल के संभावना को देखते हुए अनुभाग स्तर पर निगरानी दल का गठन कर आदेश जारी किया । आदेश मे अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय राजस्व अधिकारी नोडल अधिकारी होकर राजस्व सहित सभी विभागों के अनुविभागीय
अधिकारी कार्य करेंगे।
टिड्डी दल के बचाव के लिए आवश्यक ध्वनि आदि कराना भी सुनिश्चित करेगा प्राप्त जानकारी के अनुसार टिड्डी दल का आगमन शाम 5 बजे लगभग 6 से 8 बजे तक होता है तथा सुबह 7ः30 बजे तक दूसरे स्थानों के लिए प्रस्थान करने लगता है ऐसी स्थिति में उसी रात में सुबह 3 से 7ः30 बजे तक बताए गए तरीकों का उपयोग करके टिड्डी दल पर नियंत्रण प्राप्त कर फसलों को बचाया जा सकता है।
4/__
थाना सिंहपुर अंतर्गत ग्राम कठोतिया पुरानी बस्ती की घटनादोपहर में गाव में लाइट बंद होने के कारण गोरेलाल बिजली के खंभे में चढ़कर लाइट बना रहा थाबिजली सुधारने खंभे में अचानक लाइट आ जाने से हुआ हादसा 108 के पायलट ओमप्रकाश ने घायल गोरेलाल को कराया जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचारभर्ती|
5/__
भारतीय रेलवे ने 1मई से “श्रमिक स्पेशल” ट्रेनें चलाने का फैसला से 25 मई 20 तक देश भर में कुल 3274 "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनें चलाई गई। इन ट्रेनों से 44 लाख से अधिक यात्री गंतव्य तक पहुँचे। 25.05.20 को 223 स्पेशल ट्रेनें 2.8 लाख यात्रियों को लेकर चल रही थीं।आईआरसीटीसी ने यात्रा वाले 74 लाख से अधिक मुफ्त भोजन और 1 करोड़ से अधिक पानी की बोतलें वितरित की।
अन्य राज्यों में लौटे मध्यप्रदेश के श्रमिकों का सर्वे कर उन्हें संबल योजना से जोड़ा जाएगा।
कोविड-19 महामारी में प्रदेश के मूलनिवासी जो अन्य राज्यों में श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे थे, एक मार्च 20 को या उसके बाद बड़ी संख्या में वापस लौटे हैं के सर्वे, सत्यापन तथा पंजीयन का अभियान 27 मई से 3 जून 2020 तक चलाया जायेगा।
7/__
कोरोनावायरस कोविड-19 के दहशत का आलम यह रहा की सभी संदेहास्पद स्थलों पर विरानी छाई रही सोहागपुर एसडीएम तहसील का संयुक्त कार्यालय
में सन्नाटा बना रहा कार्यालय बंद कर दिया गया क्योंकि एक संक्रमित व्यक्ति के परिजन यही काम करते थे...
8/__
मध्यप्रदेश में संक्रमित व्यक्तियों में आधे रिकवर हुए और 300 लोगों की गई जान
9/__
दुनिया में सर्वाधिक संक्रमित कोविड-19 के राष्ट्रों में चीन से सिर्फ चार कदम दूर है पाकिस्तान मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा साढे तीन लाख के करीब
10/__
मां शारदा का ममतामई स्वरूप
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें