बुधवार, 27 मई 2020

कमिश्नर शहडोल ने किया सांझी रसोई के कार्य की प्रशंसा


शहडोल
कमिश्नर शहडोल संभाग श्री नरेश पाल ने आज स्थानीय बस स्टैंड में प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक भिजवाने की की गई व्यवस्था के तहत सांझी रसोई द्वारा मजदूरों को निःशुल्क भोजन नाश्ता एवं बच्चों को बिस्किट, चिप्स एवं फल तथा दूध का किए जा रहे निःशुल्क वितरण का निरीक्षण किया।

        सांझी रसोई के व्यवस्थापक ने बताया कि पहले 2500 के लगभग लोगों को प्रतिदिन यह निःशुल्क व्यवस्था की जा रही थी, अब संख्या कम होने के कारण लगभग 1500 से 1600 लोगों को भोजन नाश्ता एवं समय-समय पर चाय आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आवश्यकता के अनुसार गर्म खाना मंगवाया जाता है तथा छोटे बच्चे एवं गर्भवती व धात्री माताओं को दूध एवं फल वह बिस्कुट इत्यादि भी दिए जा रहे हैं। कमिश्नर ने सांझी रसोई द्वारा किए जा रहे इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...