रविवार, 17 मई 2020

18 मई गौरवशाली दिन जब हम परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बने (त्रिलोकीनाथ)

आज के दिन विश्व पटल पर हम छठवें परमाणु संपन्न राष्ट्र के रूप में स्थापित हुए

18 मई 1974 भारत द्वारा सफल भूमिगत परमाणु विस्फोट कर दुनिया के 5 बड़े राष्ट्रों का एकाधिकार ,तत्कालीन प्रधानमंत्री

इंदिरा गांधी के नेतृत्व में समाप्त कर दिया तब श्रीमती इंदिरा गांधी को एक ताकतवर महिला के रूप में दुनिया ने पहचाना था
साल के बाकी दिनों की तरह 18 मई के नाम पर भी इतिहास की बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं. इनमें 1974 की वह घटना सबसे अहम है, जिसने भारत को दुनिया के परमाणु संपन्न देशों की कतार में खड़ा कर दिया. भारत ने 18 मई को ही राजस्थान के पोखरण में अपना पहला भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था. इस परीक्षण को ‘स्माइलिंग बुद्धा’ का नाम दिया गया था. यह पहला मौका था जब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य देशों के अलावा किसी और देश ने परमाणु परीक्षण करने का साहस किया. 

अटल जॉर्ज कलामने किया था कमाल....

 इसी मई माह  25वें साल रजत जयंती मनाते हुए  1998 में अपनी  परमाणु सक्षम मिसाइल परीक्षण-फायरिंग की ऐतिहासिक जीत को चिह्नित करने के लिए मनाया . 11 मई, 1998 को परमाणु परीक्षण स्वर्गीय डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की अध्यक्षता में हुआ।
ऐसे गौरवशाली क्षणों से भारतीय नेतृत्व ने भारत का मस्तक ऊंचा किया था

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हरियाणा में भाजपा, जम्मू-कश्मीर में नेंका-कांग्रेस की वापसी/ सोनम वांगचुक, अनिश्चितकालीन अनशन जारी // हरियाणा: तंत्र की जीत, लोकतंत्र की हार : कांग्रेस;“बेबुनियाद आरोप” :आयोग

  नयी दिल्ली: (भाषा) हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों/रुझानों में मतदाताओं ने आश्चर्यचकित करते हुए दोनों ही स्...