गुरुवार, 2 अप्रैल 2020

हम पाकिस्तान को पीछे 
छोड़ने वाले हैं....🤔
दुखद....
यह रफ्तार बेहद दुखद है.😭
(अपडेट 6 बजे शाम 2 अप्रैल 20)
आज अगर मैं सांप्रदायिक होता, तो मैं यह नहीं समझ पाता कि मैं इस पर  जीतू या हारू , मैं खुशी मनाऊं या शोक में डूब जाऊं ...और है भी... क्योंकि नई चीज का मुकाबला भारत और पाकिस्तान का है ...🤔 अगर भारत के और पाकिस्तान के कोरोना यानी कोविड-19, अलग-अलग होते..  उनका जनक  चीनी महाराजा ना होता, तो इन दोनों कोरोना के रंग अलग-अलग होते हैं.... और जब यह क्रिकेट के मैदान पर जीतने और हारने के लिए आते तो करोना कि एक कमेंट्री होती.... बाजारिये , इसमें सट्टा बाजार लगाते ... 100% अरबों-खरबों का खेल होता... और कॉमेंट्री  चिल्लाकर बोली गई होती, चीयरलीडर गर्ल्स हर संक्रमण पर जम के जमके नाचते........
 यह कल्पना इस दुखद सत्य के सामने आने पर हो रही है.. कि कैसे इस धारणा को स्थापित कर दिया गया, कि जब भी कहीं मुकाबला होता है तो हम आगे ही रहे.... 
जी हां, कोविड-19 की वर्ल्डोमीटर में पाकिस्तान को हम पीछे छोड़ने वाले हैं.. पूरी उम्मीद है इस महामारी की रफ्तार में बढ़ने के लिए हमें बहुत देर नहीं लगेगी.... यही आज का कड़वा सत्य है ......  क्योंकि यह रफ्तार अगर आगे बढ़ी, तो पाकिस्तान बहुत पीछे छूट जाएगा...
 क्या हमें कोई भगवान ही बचाएगा,
 ईश्वर जाने .......
आशा पर आकाश टिका है......

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...