बुधवार, 29 अप्रैल 2020

कोरोना के खौफ के बीच खरहनी के युवाओ की अनूठी पहल

     अपने गाओ की ज़िम्मेदारी हम स्वयं लेते हैं 

शहडोल (खरहनी)। हाल ही में शहडोल में पाए गए 2 पॉजिटिव केसेस से एक ओर जहां भय का माहौल है , वही दूसरी ओर कुछ युवाओ की टोली ऐसी है जिन्होंने प्रशाशन के ऊपर ढीले रवैये का आरोप लगाते हुए कहा है कि हम अपने गांव की ज़िम्मेदारी खुद लेते हैं ।
खरहनी गाँव के युवाओ ने स्वतः गांव में जगह जगह पोस्टर , बैनर के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का काम किया है ।
एवं गाँव के बॉर्डर को  सील करके किसी को बाहर न जाने की सलाह दी है । अराजकता
के इस माहौल में गाओ के युवाओं के ये कदम सराहनीय एवं प्रशंशनिय है ।


इस अभियान में खैरहनी गांव के युवक आशीष मिश्रा, अर्पित
पांडेय ,लवकुश द्विवेदी ने मुख्य भूमिका निभाई है ।
बता दिया जाए कि खैरहनी गांव उन गाँवो से सटा हुआ गांव है जहां कोरोना के प्रकरण मिले हैं ।



सम्पूर्ण lockdown का संदेश 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वोट चोरी और अंतरराष्ट्रीय नीतियों पर सवाल;1,00,000 डॉलर का शुल्क, प्रधानमंत्री मोदी कमजोर"

    "  कमजोर"प्रधानमंत्री मोदी ;अमेरिका में एच-1बी वीजा पर 1,00,000 डॉलर का शुल्क लगाने के फैसले   एच-1बी वीजा शुल्क विवाद: अमेरिक...