कोविड-19 अपडेट 10:30 रात्रि 4 अप्रैल 20
चाइनीज वायरस कोरोना का विश्वव्यापी असर तेजी से बढ़ रहा है ।अमेरिका में प्रभावित संक्रमित व्यक्तियों की संख्या संभवतः रात्रि को तीन लाख पार कर जाएगी। कोरोना का जनक चीन, जर्मनी के बाद अब फ्रांस के भी नीचे के पायदान पर आ गया है आंकड़ों का मायाजाल चीन को पर्दाफाश करता चला जा रहा है , कि क्या कुछ छुपाया जा रहा है या कुछ नया करने का प्रयास किया जा रहा है...?
भारत अभी भी कोरोना के आक्रमण को रक्षात्मक पहलू अपनाकर अपनी कार्यवाही को अंजाम दे रहा है आक्रामक कार्यवाही की शुरुआत भी नहीं की गई है अगर कोरोना युद्ध है जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी कहा तो सिर्फ बचाओ से बेहतर आक्रमण की भी शुरुआत कहीं ना कहीं से होनी चाहिए ।कोरोना के विनाश के लिए बहुविकल्पीय अनुसंधान लोक विद्याज्ञान से तलाशने का पक्ष की शुरुआत भी नहीं की गई है....
लॉक डाउन के बाद कुछ इस प्रकार आज ग्यारह में दिन बीतने के बाद अद्यतन स्थिति कुछ इस तरह की रही
चाइनीज वायरस कोरोना का विश्वव्यापी असर तेजी से बढ़ रहा है ।अमेरिका में प्रभावित संक्रमित व्यक्तियों की संख्या संभवतः रात्रि को तीन लाख पार कर जाएगी। कोरोना का जनक चीन, जर्मनी के बाद अब फ्रांस के भी नीचे के पायदान पर आ गया है आंकड़ों का मायाजाल चीन को पर्दाफाश करता चला जा रहा है , कि क्या कुछ छुपाया जा रहा है या कुछ नया करने का प्रयास किया जा रहा है...?
भारत अभी भी कोरोना के आक्रमण को रक्षात्मक पहलू अपनाकर अपनी कार्यवाही को अंजाम दे रहा है आक्रामक कार्यवाही की शुरुआत भी नहीं की गई है अगर कोरोना युद्ध है जैसा कि हमारे प्रधानमंत्री जी ने भी कहा तो सिर्फ बचाओ से बेहतर आक्रमण की भी शुरुआत कहीं ना कहीं से होनी चाहिए ।कोरोना के विनाश के लिए बहुविकल्पीय अनुसंधान लोक विद्याज्ञान से तलाशने का पक्ष की शुरुआत भी नहीं की गई है....
लॉक डाउन के बाद कुछ इस प्रकार आज ग्यारह में दिन बीतने के बाद अद्यतन स्थिति कुछ इस तरह की रही
शहडोल में जिला कलेक्टर सत्येंद्र सिंह द्वारा नया आदेश जारी कर रविवार को नियमित दी जाने वाली छूट को रद्द कर दिया है प्रशासन की मंशा अनुसार सभी नागरिक गण कर्तव्यनिष्ठ होकर पालन करेंगे तो हम शहडोल को कोरोनावायरस की एंट्री भी नहीं करने देंगे आशा है पूर्ण निष्ठा के साथ आदेश का पालन किया जाएगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें