बुधवार, 20 फ़रवरी 2019

जिले को मिली यह नई सौगात ....


जिले को नई 108 एम्बुलेंस की मिली सौगात

शहडोल 20 फरवरी 2019- नोडल अधिकारी 108 श्री मनोज द्विवेदी ने बताया है कि जिले में शासन द्वारा 108 एम्बुलेंस की सुविधायें को मजबूती प्रदान करने हेतु एक नग 108 एम्बुलेंस प्राप्त हुई है। उन्होनें बताया कि जिले में तीन और 108 एम्बुलेंस प्रदाय की जायेगी, जो शीघ्र ही जिले को प्राप्त हो जायेगी । जिसका लाभ जिले के मरीजों को प्राप्त हो सकेगा। एम्बुलेंस की को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेष पाण्डेय एवं नोडल अधिकारी श्री मनोज द्विवेदी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर गन्तव्य स्थान की ओर रवाना किया। इस अवसर जिला समन्वयक 108 एम्बुलेंस श्री शंकर तिवारी, श्री धीरेन्द्र श्रीवास्तव, रूजोपचार प्रभारी श्री राकेष श्रीवास्तव सहित अन्य स्वास्थ्य अमला उपस्थित रहा।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छत्तीसगढ़: नक्सलियों द्वारा आईईडी से वाहन उड़ाए , 8 जवान शहीद/ रुपया गिरकर 85.83 प्रति डॉलर //

  बीजापुर: पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक आईईडी से वाहन उड़ाए जाने के बाद जिला रिजर्व गार्ड ...