गुरुवार, 3 जनवरी 2019

यहां लगी भीषण आग ।।


पांडव नगर में लगी भीषण आग , पुलिस सहायता एवं लोगो के सूझ बूझ से पाया गया काबू । 



शहडोल । जिला मुख्यालय केे बीच मे स्थित पांडव नगर में तब हलचल मच गई जब रात्रि 10:15 बजे के करीब अचानक टपरे में आग लग गई जिसके कारण बगल में लगे हुए ट्रांसफार्मर में भी लपटें पहुंचने लग गई । किंतु नागरिकों की सूझबूझ और पुलिस सहायता की मदद से हालात में काबू पा लिया गया ।

 पर सवाल यह पैदा होताा है की आग अचानक से कैसे लग गई ??

अगर वक्त पर काबू नहींं पाया गया होता तो ट्रांसफार्मर भी आग की चपेट में आ जाता और एक बड़ा हादसा हो सकता था । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छत्तीसगढ़: नक्सलियों द्वारा आईईडी से वाहन उड़ाए , 8 जवान शहीद/ रुपया गिरकर 85.83 प्रति डॉलर //

  बीजापुर: पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक आईईडी से वाहन उड़ाए जाने के बाद जिला रिजर्व गार्ड ...