शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

बिजली चोरी की रोक के लिए इनाम


मध्य क्षेत्र वि. वि. कंपनी ने बिजली चोरी की लिए इनाम


सफल सूचनाकर्ता को 

10%  राशि का भुगतान 

 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए इनाम योजना घोषित की है। अवैध उपयोग की सूचना देने पर निर्धारित शर्तों के अधीन पारितोषिक देने का प्रावधान है। सूचना के आधार पर राशि वसूली होने पर सफल सूचनाकर्ता को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जाएगा। इस राशि की अधिकतम सीमा नहीं है।

बिजली के अवैध उपयोग/चोरी के संबंध में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों के अलावा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी लिखित अथवा दूरभाष पर सूचना दी जा सकती है। सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की रहेगी। कंपनी के अधिकारी-कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जाएगा। सूचनाकर्ता को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कंपनी मुख्यालय से किया जाएगा। प्रोत्साहन राशि सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हरियाणा में भाजपा, जम्मू-कश्मीर में नेंका-कांग्रेस की वापसी/ सोनम वांगचुक, अनिश्चितकालीन अनशन जारी // हरियाणा: तंत्र की जीत, लोकतंत्र की हार : कांग्रेस;“बेबुनियाद आरोप” :आयोग

  नयी दिल्ली: (भाषा) हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों/रुझानों में मतदाताओं ने आश्चर्यचकित करते हुए दोनों ही स्...