रविवार, 4 सितंबर 2022

साहित्य में प्रियंका का यश

प्रियंका बनीं 

संस्कार भारती के 

साहित्यिक प्रकोष्ठ की

 जिला प्रभारी

संस्कार भारती के महाकौशल प्रांत के अध्यक्ष सुप्रसिद्ध संगीतकार मुनींद्र मिश्रा ने बताया कि शहडोल जिले की वरिष्ठ साहित्यकार, संपादक एवं संभाग के एकमात्र पुस्तक प्रकाशन संस्था "अर्णव प्रकाशन" की संस्थापक डॉ. प्रियंका त्रिपाठी को उनकी विशिष्ट साहित्यिक उपलब्धियों को दृष्टिगत रखते हुए उन्हें "संस्कार भारती" में साहित्यिक प्रकोष्ठ का जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है । ज्ञातव्य है कि डॉ.प्रियंका त्रिपाठी देश में आयोजित होने वाले कई शहरों के कवि सम्मेलनों में ग़ज़ल एवं काव्य पाठ करने जाती हैं साथ ही इनको साहित्य के क्षेत्र में देश की कई प्रतिष्ठित साहित्यिक संस्थाओं द्वारा ख़्याति लब्ध सम्मान भी प्रदान किए गए हैं । जिनमें बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन का शताब्दी सम्मान, सिरमौर कला संगम हिमाचल प्रदेश का "डॉ. परमार सम्मान" एवं बदायूँ उत्तर प्रदेश का "मृणाल पाण्डेय स्मृति" सम्मान एन.आर.बी. फाउंडेशन एवं भव्या इंटरनेशनल जयपुर राजस्थान द्वारा "इंडियन बेस्टीज अवार्ड" प्रमुख हैं । मुनींद्र मिश्रा जी ने यह भी बताया कि डॉ. प्रियंका जिस लगन और निष्ठा से साहित्य के प्रति समर्पित और प्रतिबद्ध हैं निश्चित रूप से इस प्रभार के पश्चात् जिले की साहित्यिक गतिविधियों को एक नया आयाम प्राप्त होगा ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...