बुधवार, 22 जून 2022

नवलपुर का सोनपुल हुआ ध्वस्त

 


नवलपुर पास  

सोन नदी पर 

निर्माणाधीन पुल हुआ  ध्वस्त

शहडोल। जिला मुख्यालय से नवलपुर रोड के 8. 4 किलोमीटर दूरी पर लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण द्वारा कथित ठेकेदार श्रीराम कंस्ट्रक्शन कंपनी बिजुरी के माध्यम से निर्माण कराए जा रहे हैं 150 मीटर लंबे निर्माणाधीन ब्रिज का पिलर 3 और पिलर 4 के बीच का स्लैब कल दोपहर लगभग 1:30 से 2:00 के बीच धारासाई हो गया इस घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है। गौरतलब है उक्त पुल का निर्माण एनडीवी योजना के पैकेज क्रमांक सी के अंतर्गत 508. 27 लाख रुपए की राशि से कराया जा रहा है। पुल का स्लैब गिरने के बाद पुल के गिरने के पीछे के कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया गया ।किंतु सूत्रों के अनुसार कथित तौर पर 15 जून से 15 अक्टूबर के बीच मध्यप्रदेश शासन की गाइड लाइन के अनुसार पुल के निर्माण पर रोक रहती है। क्योंकि पानी का बहाव और वातावरण की नमी पुल के निर्माण के लिए ठीक नहीं मानी जाती है। सरकार की उक्त गाइडलाइन का उल्लंघन या मनमानी करते हुए पुल के स्लैब की ढलाई कराई गई।         (सो. कृपालु )



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वोट चोरी और अंतरराष्ट्रीय नीतियों पर सवाल;1,00,000 डॉलर का शुल्क, प्रधानमंत्री मोदी कमजोर"

    "  कमजोर"प्रधानमंत्री मोदी ;अमेरिका में एच-1बी वीजा पर 1,00,000 डॉलर का शुल्क लगाने के फैसले   एच-1बी वीजा शुल्क विवाद: अमेरिक...