संयुक्त कार्यवाही में पुलिस को मिली सफलता
अपराध के उदयीमान कलयुगी-पांडव
आए पुलिस के गिरफ्त में
करीब सवा लाख की इनामी थे, ये अपराधी
शहडोल और अनूपपुर जिला पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की प्रेस वार्ता में उदयीमान शहडोल के विराट भूमि में अपराध जगत में अपना रुतबा बनाने वाले 5 यादव
युवा अपराधिक चेहरे के इन कलयुगी पांडव की घेराबंदी करके पुलिस ने अपराध के आतंक को गांव समाज से न सिर्फ मुक्त होने की संदेश दिया है। बल्कि प्रेस वार्ता में पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर ने शहडोल के आम नागरिकों से आशा भरी अपील यह भी की है कि वह अपराधियों के खिलाफ सतर्कता और जागरूकता पूर्ण नागरिक-दायित्वों का वहन करते हुए तत्काल ऐसे अपराधियों को नियंत्रित करने का काम करें और पुलिस के साथ कदम से कदम मिलाकर शहडोल क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने में पुलिस की मदद करें। ज्ञातव्य है कि ₹120000 इनामी 5 अपराधी प्रीति के पिंटू यादव 23 साल, अनिल यादव 24 साल, बिट्टू उर्फ राजन यादव 21 साल, लल्ला उर्फ भस्मा 20 साल, प्रिंस यादव 21 साल सभी ग्राम हरदी तहसील सोहागपुर के विरुद्ध करीब सवा लाख रुपए इनाम घोषित था। विभिन्न वारदातों में इन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में आतंक मचा रखा था और अपराध करके अनूपपुर जिले में भाग जाते थे। यही प्रक्रिया अनूपपुर जिले में अपनाते हुए शहडोल भाग आते थे। अपराधिक मनोबल बढ़ने गंभीर अपराध हत्या तक के अपराधों को अंजाम दिया। पुलिस ने घेराबंदी करके उदयीमान अपराधियों को जेल में डालने का काम किया है जो निश्चय ही शहडोल क्षेत्र में अपराध मुक्त बनाने का बड़ा संदेश है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें