शनिवार, 7 अगस्त 2021

शहडोल प्रेस क्लब ने रखा मील का पत्थर (त्रिलोकीनाथ)

 शहडोल प्रेस क्लब ने रखा मील का पत्थर

  शासन-प्रशासन एवं समाज का




आईना होता है पत्रकार: प्रभारी मंत्री श्री पटेल


(त्रिलोकीनाथ)

 सर्किट हाउस में प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल के हाथ से जब प्रेस क्लब अपने सदस्यों को बीमा सुरक्षा का कवच दे रहा था निश्चित रूप से पत्रकारिता के लिए यह एक सांगठनिक शुभ शुरुआत है। वैसे तो शहडोल की पत्रकारिता के इतिहास में डेवलपमेंट एरिया से प्रकाशित होने वाले पहले अखबार दैनिक जनबोध के प्रकाशक द्वारका प्रसाद अग्रवाल ने शहडोल के ही दैनिक भास्कर के रूप में हिंदी पत्रकारिता का बल्कि गुजराती पत्रकारिता और  अंग्रेजी पत्रकारिता में भी विश्व में पहचान बनाई है। इतने बड़े लीडर के होने के बावजूद इस आदिवासी क्षेत्र में पत्रकारिता का पिछड़ापन उसके पतन की छाप छोड़ता रहा है। जहां दुनिया में हिंदी पत्रकारिता लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को शहडोल की धरातल से पहचान मिली वही कहीं कोई अपवित्र मंसा के कारण शहडोल में पत्रकारों की सासकीय पहचान, अधिमान्यता समिति का गठन भी ना हो पाना शहडोल जैसे आदिवासी अंचल में  बुरे सपने की तरह लोकतंत्र की मजबूती को कमजोर करता है।

 इस परंपरा को तोड़ते हुए शहडोल प्रेस क्लब ने आपसी समन्वय और ट्रस्ट का एक मिसाल कायम किया है ।कुछ इसी प्रकार की बातों को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल  ने सर्किट हाउस में अपने उद्बोधन में कहे। प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा प्रेस


क्लब ने सुरक्षा कवच बीमा का देकर पत्रकारों की कार्य क्षमता को बढ़ाया है उन्होंने इस कार्य के लिए प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव निगम और महासचिव कमलजीत सिंह की सराहना भी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि देश में कार्यपालिका, न्यायपालिका, व्यवस्थापिका एवं मीडिया स्तंभ के रूप में अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। मीडिया शासन-प्रशासन एवं समाज का आईना होता है जो खबरें प्रकाशित कर कमियों को दूर करने के लिए कार्य करता है एवं सभी को सजग करता है। मीडिया का कार्य कठिन तम होता है तथा खबरों को सत्यता एवं मंथन विचार एवं सही जानकारी के साथ प्रकाशित करना चाहिए अपभ्रंश एवं पूर्ण जानकारी बिना खबरों का प्रकाशन कभी-कभी गलत संदेश दे देता है। उन्होंने कहा कि प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों को दिए जाने वाले निशुल्क बीमा का लाभ कोरोना संकट काल के दुख की घड़ी में सहारा बनेगा। 

 उद्बोधन में पत्रकारों की सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में एक पत्रकार कक्ष के लिए ₹600000 देने की बात कर जल्द ही इसके क्रियान्वयन पर आसार होने की बात भी कही।


इस अवसर पर शहडोल जिले के विधायक वह पूर्व मंत्री जयसिंह मरावी, ब्यौहारी विधायक शरद कोल तथा जैतपुर क्षेत्र की विधायक मनीषा सिंह के साथ कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने भी प्रेस क्लब के सदस्यों को सारगर्भित संदेश दिया। कि पत्रकारो हर कदम में आलोचना समालोचना समाचारों से का आमंत्रण कर लोकतंत्र के प्रहरी होने की बात कही। इस मौके पर कलेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने कहा कि मीडिया महत्वपूर्ण एवं उत्तरदायित्व का बखूबी निर्वहन करते हुए प्रत्येक जानकारियों से प्रशासन एवं आम लोगों के बीच कड़ी का कार्य करता है। पुलिस अधीक्षक  अवधेश कुमार गोस्वामी ने कहा कि मीडिया प्रशासन एवं समाज के हर लोगों को उचित एवं अच्छी जानकारियां उपलब्ध कराता है तथा इससे दूरदराज के क्षेत्रों में भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से खबरों का शीघ्र प्रसारण एवं जानकारियां उपलब्ध होती हैं। कार्यक्रम में  कमल प्रताप सिंह ने प्रेस क्लब के द्वारा द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए जिला एवं प्रदेश को विकास के रास्ते में ले जाने में सहायक सिद्ध हो रहा है। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अजय जायसवाल ने किया।

प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजीव  के स्वर्गीय पिता रमेश निगम, दैनिक भास्कर के पितृ संगठन शहडोल से प्रकाशित दैनिक जनबोध मे लंबे समय तक संपादकीय में रहे पत्रकार हित में उनके छोड़े गए कार्यों को आज कुछ कदम और आगे बढ़ते हुए देखा गया ।निश्चित तौर पर प्रेस क्लब अपने सदस्यों के लिए बीमा कवच का जो कार्य किया है उससे अन्य संगठन पत्रकार हितों के लिए प्राथमिकता की प्रतियोगिता करना चाहेंगे ताकि आदिवासी अंचल में लोकतंत्र में प्रेस की जड़ें मजबूत हो सकें।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...