क्या युवा मोर्चा तब झूठ बोल रहा था....?
गंदा नाला गंगा में आते ही हो जाता है पवित्र :r.s.s. विचारक
संगीत रागी आर एस एस के बौद्धिक व्यक्ति के रूप में दिखाए जाते हैं उनका बयान बड़ा स्पष्ट एक टीवी चैनल पर देखा गया है
" गंगा में गंदा नाला मिलकर पवित्र हो जाता है"
अनूपपुर क्षेत्र में चुनाव लड़ रहे हैं कांग्रेस से आए भाजपा उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह का यह पोस्टर ऐसा ही कुछ कहता है...
आधुनिक राजनीति का कोई सिर पैर नहीं होता... इसलिए चलते चलाते बिसाहू लाल सिंह अपनी विरासत कांग्रेस को लात मार भाजपा के लिए अपना कमर झुका दिए...
किंतु कार्यकर्ताओं का मानसिक हालात क्या होगा जिन्होंने पोस्टर छपवा बिसाहूलाल की पोल खोलने का भी काम किया....
क्या सब के युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आज बिसाहूलाल के लिए स्वागत अभिनंदन के गीत गा रहे हैं... इसीलिए कहा गया है आधुनिक राजनीति में कार्यकर्ता सिर्फ एक गुलाम होता है स्वतंत्र नागरिक नहीं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें