मंगलवार, 18 अगस्त 2020

कोरोना से शहडोल में दूसरे दिन हुई दूसरी मौत (सुशील शर्मा की खबर).

कोरोना के लेके दहशत बढ़ी...

शहडोल में कोरोना से दूसरे दिन हुई दूसरी मौत.....

 बुढार रोड स्थित श्रीमती शर्मा का हुआ दुखद निधन

(सुशील शर्मा की खबर)

शहडोल। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार कोरोना से आज शहर में दूसरी मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार शहर के बुढार चौराहा गणेश मंदिर के सामने निवास करने वाली श्रीमती सरस्वती शर्मा का सुबह कोरोना से मेडिकल कॉलेज में देहांत हो गया है बताया जाता है कि श्रीमती शर्मा की तबीयत तीन-चार दिन पहले खराब हुई थी जिन्हें शहर के श्रीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था पर परसों कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था जहां डॉक्टरों के प्रयास के बावजूद भी श्रीमती शर्मा को नहीं बचाया जा सका  सुबह उन्हें सांस लेने में तकलीफ बढ़ने लगी थी और ऑक्सीजन की कमी के चलते सुबह 7:00 बजे उनका देहांत हो गया।

ज्ञातव्य हो कि कल  एक रेलवे कर्मचारी  श्री वर्मा का  कोरोना के कारण ही  निधन हुआ था शहर में जिस तरह से कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है और अब मौतों का सिलसिला भी चालू हो गया है इससे लोगों को बहुत सचेत रहने की जरूरत है

 जिला प्रशासन बार-बार  लोगों से आगाह कर रहा है की सुरक्षा के पूरे उपाय अपनाएं और अनावश्यक रूप से घर से बाहर ना निकले क्योंकि इससे बचाव ही इससे सुरक्षा है।

 इस दौरान कोविड-19 को लेकर कोविड- ट्रैकर और वर्ल्डोमीटर की आज शाम तक स्थिति इस प्रकार रही



और पूरे भारत में आज शाम तक कुछ ऐसा दिखा
 
जबकि विश्व के सर्वाधिक संक्रमित  पांच देशों के हालात कुछ इस प्रकार से रहे

तो संपूर्ण सावधानी के साथ सतर्कता के साथ रहे संतुलित वा स्वास्थ्यवर्धक भोजन ही लें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...