रविवार, 5 जुलाई 2020

TOP10 at 8PM 05.7.20 नाचू कि गांउ...या फिर रोंउ... दुनिया का तीसरा बड़ा संक्रमित राष्ट्र बना भारत.....

TOP10 at 8PM  05.7.20

1 -9
नाचू कि गांउ...या फिर रोंउ...
दुनिया का तीसरा बड़ा संक्रमित राष्ट्र बना भारत.....

लकवा ग्रस्त स्वास्थ्य प्रणाली का प्रमाण पत्र 
स्वास्थ्य की गारंटी मौलिक अधिकार क्यों नहीं....?
                                               (त्रिलोकीनाथ)
यह कड़वी सच्चाई के लिए हम चाहे तो "रेगिस्तान के शुतुरमुर्ग" की तरह अपना सिर रेत में छुपा सकते हैं कि हमारा रिकवरी रेट शानदार है ... ,अक्सर यह रिकवरी रेट मध्य प्रदेश की सरकार का आत्म विश्वास होता है। किंतु हम यह सोचने को तैयार नहीं हैं और कोई जिम्मेदारी लेने को भी तैयार नहीं है।और एक लोकतांत्रिक सरकार होने के नाते इस्तीफा देने के बारे में तो सोच भी नहीं सकते ... कि भारत में लोकतांत्रिक सरकार फेल हो चुकी है... झूठ को, पाखंड को और मीडिया को मैनेज करके चाहे तो कितने भी राग-विरुदावली का गायन करवालें, किंतु टॉप थ्री इन वर्ल्ड, मोस्ट सर्वाइवल कंट्री के रूप में भारत आज दर्ज हो जाएगा.... एक लोकतांत्रिक पार्टी के नाते तत्वों की संवेदनाओं को मनमानी तरीके से रच कर उसे हम चाहे कितना भी अच्छा क्यों न परोस दे किंतु वर्ल्डोमीटर का कोरोना संक्रमित दुनिया के आंखों में हम एक कड़वी सच्चाई के रूप में स्थापित हो रहे हैं ।यह चंद्र ग्रहण 2020 का भारत के स्वास्थ्य व्यवस्था पर लगा हुआ चंद्र ग्रहण माना जाना चाहिए और हो भी क्यों ना जहां आदमी का स्वास्थ एक लोकतांत्रिक नागरिक, स्वतंत्र राष्ट्र के नागरिक का स्वस्थ-जीवन उसका मौलिक अधिकार होना चाहिए, वह बीमा कारोबार का सबसे बड़ा लूटपाट का  हथियार है, और कारोबार को अगर सरकार प्रमोट करती है उसे संरक्षण देती है तो ऐसे देश में कोरोनावायरस को संरक्षण क्यों नहीं मिलना चाहिए.....? यह आम नागरिकों ने खुली बहस का मुद्दा होना चाहिए।

2-10



1

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि देशभक्त लद्दाखवासी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और सरकार को उनकी सुननी चाहिए क्योंकि यदि उनकी बात को नजरअंदाज किया गया तो देश को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।
उन्होंने एक खबर का हवाला देते हुए ट्वीट किया, ‘‘देशभक्त लद्दाखवासी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। वे आगाह कर रहे हैं। उनकी बात की उपेक्षा करने की भारत को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’’कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘कृपया, भारत की खातिर उन्हें सुनिए।’’राहुल गांधी ने जिस खबर का हवाला दिया है, उसके मुताबिक कई लद्दाखवासियों ने कहा है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है।

2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं देते हुए रविवार को कहा कि यह उन गुरुओं को सम्मान देने का दिन है, जिन्होंने ‘‘हमारे जीवन को सार्थक बनाया।’’.

3

मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने वरिष्ठ पत्रकार धनंजय प्रताप सिंह के साथ  हुई घटना  को दुखद बताते हुए कहा है कि ऐसी घटनाओं के दोषी व्यक्ति बख्शे नहीं जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने पत्रकार     के साथ ये हरकत की है, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस एवं प्रशासन को  कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए  गए हैं। मुख्यमंत्री  ने कहा कि एक सभ्य समाज में ऐसी घटनाओं को जगह नहीं दी जा सकती है

4

जिला महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमललता सिंह को नियुक्त किया गया है। जिला महिला समिति की अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण करते ही संस्था तथा  विद्यालय का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष श्रीमती प्रेमललता सिंह ने कहा कि जो भवनो का निर्माण कार्य अधूरे है उनमें तेजी लाएं।समिति की अध्यक्ष श्रीमती प्रेमलता सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजू शुक्ला  एवं लायनेस क्लब शहडोल के सदस्यों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के दौरान  संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक होने के नाते हर नागरिक अपने लिए तथा अपने राष्ट्र के लिए वृक्षारोपण करेगें साथ ही बताया गया कि वृक्षारोपण से ही पृथ्वी पर सुख चैन है इसे लगाओ जीवन का यह महत्वपूर्ण संदेश है। आज हम एक जिम्मेदार देशवासी है

5

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपात संबंधी स्थितियों के प्रमुख ने कहा कि हमें कोरोना वायरस संक्रमण के मौजूदा दौर से लड़ने की जरूरत है न कि इस पर ध्यान देने की कि इस संक्रमण का दूसरा दौर कब आएगा।डॉ. माइकल रयान ने कहा कि अगर लोग कोरोना वायरस के मौजूदा दौर से लड़ने का सबक सीखते हैं तो दूसरे दौर से लड़ने में दुनिया काफी हद तक बेहतर स्थिति में होगी।डब्ल्यूएचओ के अधिकारी इस विषाणु से लड़ने में अहम रणनीतियों के तौर पर मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और साफ-सफाई रखने के साथ ही संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने पर जोर देते हैं।उनका कहना है कि सरकारों को अपने देशों में बीमारी की स्थिति पर आधारित नीतियों की रूपरेखा बनानी चाहिए।
रयान ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस के पहले दौर में दूसरी बार सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

6

 बिजली मंत्री आर के सिंह ने शुक्रवार के कहा कि भारत अब चीन जैसे देशों से विद्युत उपकरणों का आयात नहीं करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) को आर्थिक दृष्टि से मजबूत बनाना जरूरी है क्योंकि ऐसा नहीं होने पर क्षेत्र व्यावहारिक नहीं होगा।राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही।वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये आयोजित इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘प्रायर रेफरेंस कंट्री (पूर्व संदर्भित देशों) से उपकरणों की आयात की अनुमति नहीं होगी। इसके तहत हम देशों की सूची तैयार कर रहे हैं लेकिन इसमें मुख्य रूप से चीन और पाकिस्तान शामिल हैं।’’

7
कोतमा एनजीटी का आदेश 30 जून के बाद कही भी रेत खनन नही होगा मगर अपने अनूपपुर के आला अधिकारियों पर पूरे जिले में कही भी इस आदेश का असर दिखाई नही दे रहा है आलम ये है कि कोतमा कोठी निगवानी के पास गुलीडाँड़ रेत खदान  में रोक लगनी के बाद भी रेत ठेकेदार 1 जुलाई से आज तक लगातार जेसीबी मशीन से रात दिन उत्खनन कर नदी का सीना छलनी कर रहा हैं लगातार जिले के खनिज अधिकारी समेत जिले के आला अधिकारियों को पूरी जानकारी है
मगर किसी को कोई चिंता या कार्यवाही करने की फुरसत नही है जिले के अधिकारी या ठेकेदार के दबंगई के आगे नतमस्तक है या नोटो के वजन इतना ज्यादा है या नोटों की  हरियाली के सामने उठ नही ठेकेदार अवैध रेत का जेसीबी से उत्खनन कर कोठी रेत डंप यार्ड में लगातार रखवा रहा है जिले बैठे जिला खनिज अधिकारी और इंस्पेक्टर को चिंता नही 30 जून तक जिले में बने रेत डंप यार्ड का निरीक्षण करके ये पता कर सके के सभी डंप यार्ड में कितनी रेत का स्टॉक है जिले में अनूपपुर, चचाई,राजेन्द्रग्राम,अमरकंटक,जैतहरी, वेंकटनगर, कोतमा बिजुरी समेत सभी जगह अवैध खनन का खेल ठेकेदार और दलाल कर रहे है रात को तो छोड़ दे पूरे दिन थाने,कलेक्टर आफिस,जिलापंचायत,जिला खनिज कार्यालय, एसपी आफिस के सामने से लगातार रेत का उत्खनन किया जा रहा है जब जिले का ये हाल है तो बाकी जगहों का हाल और भी बेहाल होगा इसकी कल्पना की जा सकती है।पूरे जिले में शासकीय कार्य हो या प्राइवेट सभी जगह अवैध रेत बेंची जा रही है एक गाड़ी रेत का रेट 5000 पांच हजार से लेकर 8000 आठ हजार में सौदा किया जाता हैPUBLICPRAVKTA 
8
प्रदेश के कई जिलों से बारिश की खबरें आ रही है। मौसम विभाग ने एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके लिए 22 जिलों को अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने सचेत किया है कि प्रदेश के रीवा और शहडोल संभागों के साथ ही छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, बैतूल, खरगौन, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा और मंदसौर जिलों में भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने इसके लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।
                     -----------------------------------------------------------------------------------



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...