TOP10 at 8PM....13.06.20
8
दिया तले अंधेरा हमारी विदेश नीति
नेपाल की संसद ने शनिवार दोपहर को संविधान संशोधन बिल पास कर दिया है.
इसी के साथ नेपाल ने भारतीय सीमा से लगे लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा जैसे रणनीतिक क्षेत्र को अपने संविधान में शामिल कर लिया है. नेपाली संसद का विशेष सत्र शनिवार को शुरू हुआ जिसमें सरकार द्वारा देश के राजनीतिक नक्शे को संशोधित करने से संबंधित महत्वपूर्ण संवैधानिक संशोधन विधेयक चर्चा के बाद पास हो गया. इस नए नक्शे में भारतीय सीमा से लगे लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा जैसे रणनीतिक क्षेत्र पर दावा किया गया है
1
आज सुबह 8:00 बजे ब्यौहारी जनपद के ग्राम पपरेडी में छूही मिट्टी की खुदाई कर रहे बूटी बाई पति रामस्वरूप गोंड पपरेडी, हीरावती पति मेहेलाल गोंड उम्र 42 वर्ष निवासी बोड्डीहा, अर्जुन पिता मेहेलाल उम्र 23 वर्ष बोड्डीहा, मंगल साकेत पिता तीरथ साकेत उम्र 13 वर्ष पपरेडी, राजेश साकेत पिता तीरथ साकेत उम्र 16 वर्ष पपरेडी एवं रोहित चौधरी पिता सुरेश चौधरी उम्र 13 वर्ष पपरेडी की खदान धंसने से मिट्टी में दब जाने के कारण मृत्यु हो गई
तथा सरोज गोंड पिता नंदकिशोर गोंड उम्र 18 वर्ष पपरेडी, रोशन चौधरी पिता राजमणि चौधरी उम्र 12 वर्ष मऊ, आशा सिंह पिता राम दमन सिंह गोंड उम्र 12 वर्ष चुनगुना जिला सीधी एवं ललन अहिरवार पिता रामनाथ अहिरवार उम्र 22 वर्ष पपरेडी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहडोल जिले में छुई खदान में दुर्घटना में हुई श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। । मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों को भी समुचित सहायता एवं उपचार देने के निर्देश दिए हैं।
2
3
प्रधानमंत्री ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण उत्पन्न चुनौती से निपटने की समन्वित और समग्र योजना तैयार करने के लिए गृह मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री को उपराज्यपाल,राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ भारत सरकार और दिल्ली सरकार के समस्त वरिष्ठ अधिकारियों, दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों की मौजूदगी में आपात बैठक बुलाने का सुझाव दिया।
4
बांदा जिले के ओरन क्षेत्र में मझीवां सानी गांव के मजरे वैदन पुरवा में शुक्रवार शाम लाखों टिड्डियों के झुंड ने हमला कर दिया।जिले के कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने शनिवार को बताया, "लाखों टिड्डियों के एक झुंड ने मझीवां सानी गांव के मजरे वैदन पुरवा में पेड़-पौधों और फसलों पर शुक्रवार शाम हमला बोला। पहले से सतर्क कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने वहां पहुंचने के बाद रसायन का छिड़काव कर टिड्डियों का सफाया किया।"
5
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के दौरान लोगों द्वारा परिवहन के निजी वाहनों के इस्तेमाल को प्राथमिकता दिए जाने के मद्देनजर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने राज्यों को सलाह दी है कि वे संक्रमण रोकने के लिए साइकिल जैसे गैर-मोटर चालित वाहनों को बढ़ावा दें।
मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा नेपरामर्श में कहा गया है, ‘‘शहरों में लोगों को अधिकतर पांच किलोमीटर तक की यात्रा करनी होती है। ऐसे में, कोविड-19 संकट के बीच गैर-मोटर चालित परिवहन को लागू करने का सही मौका है । इसे चलाना आसान है और यह पर्यावरण के अनुकूल है।’’
6
सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे ने कहा कि देश मुश्किल दौर से गुजर रहा है और इसकी सुरक्षा तथा सम्मान सैन्य नेताओं के तौर पर इसके युवा अधिकारियों की क्षमता पर निर्भर करती है। ।उन्होंने कहा, ‘‘यह देश के लिए मुश्किल वक्त है। देश की सुरक्षा, सम्मान और गरिमा सैन्य नेताओं के तौर पर आपकी क्षमताओं पर निर्भर करती है। सेना को अपने देशवासियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना होगा। आपको सुनिश्चित करना होगा कि आप जो भी करें, देशवासियों के कल्याण के लिए हो।’’
7
8
देश में महज 10 दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दो लाख से बढ़कर तीन लाख के पार हो गए हैं। एक दिन में सर्वाधिक 11,458 मामले सामने आने से शनिवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,08,993 हो गए हैं, वहीं संक्रमण से 386 लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 8,884 हो गई है।
9
कोरोनावायरस का जन्मदाता चीन भारत के पड़ोसी खंड बांग्लादेश को 18 में संक्रमित राष्ट्रों की क्रम में धकेल कर स्वयं 19वें स्थान पर जा पहुंचा
10
..वज्र.., देह.. दानव दलन..
जय जय जय कपि सूर।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें