गुरुवार, 4 जून 2020

TOP10 AT 8PM 4.6.20 "कोरोना"..,मुझे लगता है कि हमारे यहां खुलासा, तर्क और सच्चाई के मामले में कमी रह गई है।बजाज



TOP10 AT 8PM        4.6.20

1


राहुल से चर्चा मेंबजाज ऑटो के एमडी राजीव  बजाज ने कहा- "कोरोना सनसनी इसलिए बना, क्योंकि विकसित देशों के अमीर इससे प्रभावित हैं। लोग कह रहे हैं कि टीबी, निमोनिया और डायरिया जैसी बीमारियों से भारत में लाखों बच्चों की मौत होती है, लेकिन कोरोना ने विकसित देशों को सीधे प्रभावित किया है। जब अमीर और मशहूर लोगों पर असर पड़ता है तो ये हमेशा हेडलाइन बनती है। कोरोना की शुरुआत में किसी ने कहा था कि अफ्रीका में हर दिन 8 हजार बच्चे भूख से मरते हैं, लेकिन कौन परवाह करता है?"

हमने इटली, फ्रांस, यूके को फॉलो किया, लेकिन वे बेंचमार्क नहीं हैं। उन देशों की जन्मजात बीमारियों, तापमान, जनसंख्या और भौगोलिक परिस्थितियां अलग हैं। कोई भी ये बताने को तैयार नहीं था कि कितने लोग खतरे में हैं? नारायण मूर्ति जी हमेशा कहते हैं कि जब संदेह हो तो खुलासा करना चाहिए। मुझे लगता है कि हमारे यहां खुलासा, तर्क और सच्चाई के मामले में कमी रह गई है।


2

2019-2020 के दौरान भारतीय रेल द्वारा बुनियादी ढाँचे के विकास पर नए सिरे से जोर दिया गया
मध्‍यप्रदेश में कटनी यार्ड को बाइपास कर निकलने वाली किमी लंबी जुखेरी बाईपास कॉर्ड लाइन
मध्‍यप्रदेश में 7 किमी लंबी सोनताली-भगरतावा परियोजना.
मध्‍यप्रदेश में 25 किमी लंबी इटारसी-बुधनी सुपर क्रिटिकल रेल लाइन दोहरीकरण


निसर्ग चक्रवात के चलते पूर्व मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ  अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। अगले 24 घंटों के दौरान विदर्भ और पश्चिम मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के साथ अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।मध्य प्रदेश से सटे हुए विदर्भ के पश्चिमी जिलों में तूफानी हवाएं 35-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है जिनकी अधिकतम गति  55 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच रही है। अगले 12 घंटों के दौरान हवा की गति धीरे-धीरे कमजोर पड़ जाने की संभावना है।


4

कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा के लिए पूरी सावधानियां रखें  अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है, जरूरत के लिए बाजार और अन्य गतिविधियां शुरू कर दी गई है। प्रदेश की अर्थव्यवस्था और लोगों के जीवन यापन की दृष्टि से अनलॉक वन में कई तरह की छूट दी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का जनता से आग्रह किया 

5

बिजली उपभोक्ताओं को राहत के पक्ष में मुख्यमंत्रीकोरोना संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है। लॉकडाउन अवधि में आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होने व अस्वस्थ सही पर पड़ा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह  ने सभी वर्गों इसी कड़ी में उन्होंने सभी वर्ग के बिजली उपभोक्ताओं को राहत देने का एलान किया है। 

6
नगर पालिका कार्यालय , अनोखी पहल ,  अध्यक्ष उर्मिला कटारे व सीएमओ अमित तिवारी ने शुरू की नपा हेल्पलाइन , कोविड 19 को दृष्टिगत रखते हुए शुरू की सेवा , सोशल डिस्टेंन्स बनी रहे व घर से बाहर न निकलना पड़े , घर बैठे कीजिये शिकायत वाट्सअप करे इस नंबर पर 9301748606 में , HI लिखकर नगरपालिका की कई आन लाईन सुविधाओं एवं शिकायत का 24 से 48 घंटे के अंदर होगा आपके शिकायत का निराकरण

7


क्षीरसागर का फिर होगा उद्धार पर्यटन की दृष्टि से सुविधाओं को बढ़ाने एवं संगम स्थल को विकसित करने की दृष्टि आज  सहायक यंत्री के साथ  संगम के पहले 2 अलग अलग डैम बनाने हेतु बिजौरी रोड़ से क्षीरसागर तक कच्चे मार्ग को पक्के मार्ग परिवर्तित करने तथा क्षीर सागर मंदिर के सामने से संगम स्थल पूर्व तक पक्की सड़क बनाने एवं संगम स्थल के पास अंदर की पेबर रोड़ बनाने हेतु के निर्देश दिए।  इस स्थल को विकसित करने हेतु सड़क, बिजली सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाए सुलभ करायें जाने का प्रयास किया जायेगा।

8

भारत में कोरोनावायरस संक्रमिओं की संख्या 10000 के गति के करीब पहुंची क्या  दस हजार संक्रमित प्रतिदिन का होगा..? इसकेेे बावजूद भी हम कोरोना का जंग जीत रहे हैं...? यह समझ पाना बड़ा मुश्किल है ....

9

कोरोना वायरस का जन्मदाता चीन ड्रैगन चाल.. विश्व के सर्वाधिक संक्रमित राष्ट्रों में भारत सातवें पायदान पर तो पाकिस्तान 17 में पायदान में पहुंचा चीन पाकिस्तान के नीचे दिखाई दे रहा है दुनिया में छाछठ लाख तो अमेरिका में 20 लाख के करीब कोविड-19 से प्रताड़ित

10
शहडोल में मंदिर में भगवान भोलेनाथ की दो छायाचित्र






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...