TOP10 at 8PM 27.6.20
Top.......
2
3
6
Top.......
1
बैंकों के
जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने की वचनबद्धता पर अमल करते हुए
राष्ट्रपति ने बैंकिंग नियमन (संशोधन) अध्यादेश,
2020 जारी कर दिया है। अध्यादेश से बैंकिंग नियमन अधिनियम,
1949 में संशोधन सुनिश्चित हुआ है जो
सहकारी बैंकों पर लागू है। अध्यादेश का उद्देश्य बेहतर गवर्नेंस एवं निगरानी
सुनिश्चित करके जमाकर्ताओं के हितों की रक्षा करना और सहकारी बैंकों को मजबूत करना
है। इसके लिए अन्य बैंकों के संबंध में पहले से ही भारतीय रिजर्व बैंक
(आरबीआई) के पास उपलब्ध
अधिकारों के दायरे में सहकारी बैंकों को भी लाया जाएगा। इन संशोधनों से राज्य सहकारी कानूनों के तहत सहकारी समितियों के
राज्य पंजीयकों के मौजूदा अधिकारों में कोई कमी नहीं आई है। ये संशोधन उन प्राथमिक
कृषि ऋण समितियों (पीएसीएस) या सहकारी समितियों पर लागू नहीं होते हैं, जिनका प्राथमिक उद्देश्य एवं प्रमुख
व्यवसाय कृषि विकास के लिए दीर्घकालिक वित्त मुहैया कराना है, और जो ‘बैंक’ या
‘बैंकर’ अथवा ‘बैंकिंग’ शब्द का उपयोग नहीं करते हैं तथा जो चेकों के अदाकर्ता के
रूप में कार्य नहीं करते हैं।अध्यादेश के जरिए बैंकिंग नियमन अधिनियम की
धारा 45 में भी संशोधन किया गया
2
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं
परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के बारे में मिल रही
जानकारी, खासकर प्रभावी दवाओं के
संदर्भ में,
से तालमेल बनाए रखते हुएआज कोविड-19के संक्रमण को रोकने के लिए
नया नैदानिक प्रबंधन प्रोटोकॉल जारी किया है।नए प्रोटोकॉल में मध्यम से गंभीर
मामलों के उपचार के लिए मिथाइलप्रेडनिसोलोन के विकल्प के रूप में डेक्सामेथासोन का
उपयोग करने का सुझाव शामिल है। यह बदलाव नवीनतम उपलब्ध साक्ष्य और विशेषज्ञ परामर्श
पर विचार करने के बाद किया गया है।
डेक्सामेथासोन एक
कॉर्टिकोस्टेरॉइड दवा है जिसका उपयोग इसके प्रज्वलनरोधी और इम्यूनोसप्रेसेन्ट
प्रभावों के लिए कई स्थितियों में किया जाता है।
3
कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी हमारे क्षेत्र में घुसपैठ और कब्जा करने वाले चीन की खुल कर एवं
सार्वजनिक तौर पर निंदा करें तथा सरकार इस मुद्दे को सुलझाने के लिए ‘कठोर एवं
त्वरित कार्रवाई’ करे।
4
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से
बढ़ने को लेकर शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी के
सामने आत्मसमर्पण कर दिया है और इससे लड़ नहीं रहे हैं।
5
5
कलेक्टर न्यायालय शहडोल में पंजीबद्ध प्रकरणों का निराकरण कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने किया। जिसमें बलबीर सिंह निवासी पकरिया जिनका वाहन क्रमांक एम.पी. 65 जी.ए. 0827 मेटाडोर, रेत उत्खनन में पाया गया था, जिसका अधिरोपित शास्ति की राशि 15000 रुपये, कुलदीप सिंह निवासी सेमरिया जिनका वाहन क्रमांक एम.पी. 17 एच.एच. 3318 हाईवा रेत उत्खनन में पकड़ा गया, जिसका अधिरोपित शास्ति की राशि 100000 रुपए, सहोदर निवासी शहडोल वाहन क्रमांक एमपी 18 एच 8162 ट्रैक्टर रेत उत्खनन में पाया गया जिसका अधिरोपित शास्ति की की राशि 10000 रुपए, मुनेश बैगा निवासी पोंगरी वाहन क्रमांक एमपी 18 एचएच 5676 है ट्रैक्टर रेत उत्खनन में पाया गया, जिसका अधिरोपित शास्ति की राशि 10000 रुपये है, ध्याना नायक निवासी पटासी जिसका वाहन क्रमांक एमपी 65 एए 3231 है, ट्रैक्टर रेत उत्खनन में पाया गया जिसकी अधिरोपित शास्ति की राशि 10000 रुपए है, ओवेस निवासी कोतमा जिनका वाहन क्रमांक एम.पी. 21 जी 1485 मेटाडोर रेत उत्खनन में पाया गया जिसका अधिरोपित शास्ति की राशि 15000 रूपये है, खुदसीद निवासी कोटमा जिनका वाहन क्रमांक एमपी 18 जी 5013 मेटाडोर रेत उत्खनन में पाया गया, जिसका अधिरोपित शास्ति की राशि 15000 रूपये बृजेंद्र जायसवाल निवासी कोतमा जिनका वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 5117 मेटाडोर रेत उत्खनन में पाया गया, जिसका अधिरोपित शास्ति की राशि 15000 रूपये राम रसीद नायक निवासी में की वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 5013 मेटाडोर रेत उत्खनन में पाया गया जिसका अधिरोपित शास्ति की राषि 15000 रूपये है, रहमान खान निवासी कोटमा जिनका वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 4452 मेटाडोर रेत उत्खनन में पाया गया जिसका अधिरोपित शास्ति की राषि 15000 है, मे0 आयु कांट्रेक्शन प्रो0 कुलदीप निगम चचाई जिनका वाहन क्रमांक एम0पी0 18 जी0ए0 1853 मेटाडोर रेत उत्खनन में पाया गया जिसका अधिरोपित शास्ति की राशि 15000 रूपये हैं, शंभू त्रिपाठी निवासी चंगेरा जिसका वाहन क्रमांक एमपी 18 एबी 0599 ट्रैक्टर बोल्डर उत्खनन में पाया गया जिसका अधिरोपित शास्ति की राशि 15000 रूपये है।
6
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में
सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने के बाद शनिवार को संक्रमित लोगों की कुल संख्या
पांच लाख से अधिक हो गई तथा 384 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बढ़कर
15,685 हो गई है।अमेरिका स्थित ‘जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय’ के अनुसार देश में करीब 25 लाख लोग
संक्रमित हैं, जिनमें से 1,25,000 लोगों की मौत हो चुकी है।
7
कोल इंडिया के उपक्रमो का संविलियन भी किया जा रहा है । आए दिन श्रम विरोधी नीतियां लागू की जा रही है ।जिसे कतई बर्दास्त नही करेंगे किसी भी हालत में हम केंद्र सरकार को ऐसा नही करने देंगे ।पूर्व में केंद्र के इस फैसले और श्रम विरोधी नीतियों को लेकर सरकार के नुमाइंदों से श्रम संगठन चर्चा भी कर चुके है लेकिन इसका कोई सार्थक परिणाम नही निकला । इसलिए अब हम लोगो ने केंद्र के ख़िलाफ़ कमर कस ली है ।और इसी के विरोध में आगामी माह कोयला उद्द्योग की तीन दिवसीय आम हड़ताल 2 जुलाई से शुरू होगी ।इस तीन दिवसीय हड़ताल
8
9
10
दुनिया में एक करोड़ आबादी कोर्णाक रमिता कि आज दर्ज हो जाएगी कोविड-19 का जन्मदाता चीन कोलंबी आपको सीट से संक्रमित राष्ट्रों के 21 वीं पायदान पर छोड़कर स्वयं 22 मी पायदान पर जा पहुंचा
7
कोल इंडिया के उपक्रमो का संविलियन भी किया जा रहा है । आए दिन श्रम विरोधी नीतियां लागू की जा रही है ।जिसे कतई बर्दास्त नही करेंगे किसी भी हालत में हम केंद्र सरकार को ऐसा नही करने देंगे ।पूर्व में केंद्र के इस फैसले और श्रम विरोधी नीतियों को लेकर सरकार के नुमाइंदों से श्रम संगठन चर्चा भी कर चुके है लेकिन इसका कोई सार्थक परिणाम नही निकला । इसलिए अब हम लोगो ने केंद्र के ख़िलाफ़ कमर कस ली है ।और इसी के विरोध में आगामी माह कोयला उद्द्योग की तीन दिवसीय आम हड़ताल 2 जुलाई से शुरू होगी ।इस तीन दिवसीय हड़ताल
8
पार्षद व युवा समाज सेवी सुफियान खान द्वारा मुख्यनपाधिकारी को सौंपकर शीघ्र ही उक्त सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है । बताया कि जय स्तंभ से पाली रोड में कई शासकीय कार्यालय स्थित है ,जिसमे तहसील, जिला पंचायत व न्यायालय समेत अन्य कार्यालय है। । वही दूसरी ओर जय स्तंभ से गढ़ी तक के मार्ग में शासकीय कन्या विद्द्यालय ,मस्जिद व अन्य धार्मिक स्थल मौजूद है । लेकिन उक्त दोनों मार्गो की हालत अति दयनीय व खस्ताहाल है । वाहन तो दूर इस मार्ग में पैदल चलना ब भी दुश्वार हो रहा है
9
10
दुनिया में एक करोड़ आबादी कोर्णाक रमिता कि आज दर्ज हो जाएगी कोविड-19 का जन्मदाता चीन कोलंबी आपको सीट से संक्रमित राष्ट्रों के 21 वीं पायदान पर छोड़कर स्वयं 22 मी पायदान पर जा पहुंचा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें