गुरुवार, 11 जून 2020

मलमाथार में मजदूरों के फर्जी हाजिरी भरबैंक से हो रहा राशि आहरण

मलमाथार में मजदूरों के  फर्जी
हाजिरी भरबैंक से हो रहा 

राशि आहरण ... 




(रामगोपाल की खबर)
जनपद  गोहपारू अंतर्गत ग्राम  मलमाथार में मेलबर्न धान का कार्य एवं लघु तालाब का निर्माण कार्य ट्रैक्टर के द्वारा कराया जा रहा है जहां हितग्राही मूलक के कार्यों की जगह मशीन कार्य कर रहा है जिससे ग्राम के मजदूरों  में धोखा करा  रहा है यही नहीं बल्कि उन गांव के मजदूरों के नाम मास्टर में फर्जी हाजिरी भरे जाकर और मास्टर का कोरम पूर्ण कर बैंक से राशि आहरण हो रहा है. जो बेरोकटोक शासकीय राशि का जमकर बंदरबांट किया जा रहा है यह मामला गोहपारू  क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां सरपंच सचिव व रोजगार सहायक कानून से खेल  रहा है जिसकी शिकायत संभाग के वरिष्ठ अधिकारियों तक की जा चुकी है
लेकिन दबंग सचिव  शर्मा एवं रोजगार सहायक विनोद  है  मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की ग्रामीणों ने मांग की है यदि तीन दिवस के भीतर शिकायत की जांच नहीं हुई तो ग्रामीणों का आक्रोश  उठा ले सकती है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

नवंबर 2024 चुनावों में बड़ी खबर क्या है...? कौन सा प्यादा होगा आर्थिक राजधानी का मुख्यमंत्री...? (त्रिलोकी नाथ)

23 नवंबर 2024 को लोकसभा उपचुनाव और विधानसभा चुनावों में बड़ी खबर क्या है...? यह चुनाव परिणामों का निष्कर्ष होगा, केरल में वायनाड से प्रियंका...