बुधवार, 20 मई 2020

Top 10 at 8pm 20 मई 20 कलेक्टर शहडोल के नए आदेश कोविड-19 को लेकर






Top 10 at 8pm


                       20 मई 20


1/__

कलेक्टर शहडोल ने जारी किया नए निर्देश लॉकडाउन के संबंध में, आराम से पढ़िए समस्या और पालन करिए








1/__
 जन अभियान से जन जागरूकता के प्रयास परिषद के विवेक पाण्डेय ने बताया कि  जन अभियान परिषद द्वारा  सभी विकासखण्डो में 140 प्रेस्फुटन समित 21 स्वच्छिक संगठन, 25 मेंटर एवं 187 के  सीएमसीएलडीपी के छात्रों द्वारा373 इकाइयों से निरंतर कार्य किया जा रहा है।  अभी तक 8117 मास्क का निर्माण एवं वितरण किया जा चुका है ।



2/__
कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल ने सभी कलेक्टरों को  निर्देश दिए है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए  सभी जिलो में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रो में फीवर क्लीनिक प्रारंभ करे| तथा ऐसे क्लीनिक प्रतिदिन मरीजों की जांच कर जानकारी देना सुनिश्चित करें। एवं फीवर क्लीनिकों में खांसी,बुखार एवं सर्दी के  जांच एवं उपचार को प्राथमिकता दें तथा  व्यापक प्रचार-प्रसार कराए ताकि लोगों को फीवर क्लीनिकों की समुचित जानकारी हो। 



3/__
राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में ’मेटल हेल्थ एंड वेल बीइंग’ पर वेबिनार का आयोजन किया गया।  कुलपति प्रो.श्प्रकाशमणि त्रिपाठी द्वारा ने कहा कि कोरोना काल में देवी-देवता देवालय से निकलकर मनुष्यता की सुरक्षा के लिए औषधालय चले गए हैं, डॉक्टर के रूप में, नर्स के रूप में, पैरामेडिकल स्टाफ के रूप में और हमारे जीवन के संरक्षण में लगे हुए हैं। हमारी परंपरा में मन को बहुत महत्व दिया गया है। हमारे मन से हमारी मानसिकता तय होती है। मन के हारे हार है, मन के जीते जीत। 




4/__
केंद्रीय ट्रेड यूनियनों  में 22 मई को  देशव्यापी विरोध दिवस का आव्हान किया है । 22 मई को देशव्यापी आंदोलन प्रदेश में पूर्ण शक्ति के साथ सफल बनाया जाय ।  स्थानीय स्तर पर तालाबंदी के अगले चरण के स्थिति के अनुरूप घटक संगठन के नेतृत्वकारी साथी आपसी विचार विमर्श कर 22 मई के कार्यक्रम का स्वरूप स्थानीय स्तर पर निर्धारित कर ले।इस विरोध के मुख्य मुद्देसरकार द्वारा  अडाणी पावर, टाटा पावर, JSW एनर्जी, रिलायंस पावर के बीच थर्मल कोल ब्लॉक पर कब्जे के लिए मुकाबला होगा।  कोयले की 50 खदानों के साथ ही बॉक्साइट की खदानों को भी मिलाने की बात है। 


5/__

प्रवासियों/फँसे हुए प्रवासियों के लिए खाद्यान्नों के आवंटन हेतु ‘आत्म निर्भर भारत’ पैकेज  प्रधानमंत्री मोदी की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने करीब 8 करोड़ प्रवासियों/फँसे हुए प्रवासियों के लिए केन्द्रीय भंडार से दो माह (मई और जून, 2020) तक प्रति व्यक्ति 5 किलोग्राम निःशुल्क खाद्यान के आवंटन को  स्वीकृति  दी है।इससे करीब 2,982.27 करोड़ रूपए की खाद्य सब्सिडी, इसके अलावा परिवहन और लदाई-उतराई प्रभार और  डीलर लाभ के करीब 127.25 करोड़ रूपए का वहन पूरी तरह से केन्द्र सरकार के द्वारा किया जाएगा। इसके फलस्वरूप सब्सिडी करीब 3,109.52 करोड़ होगी।यह आवंटन से कोविड-19 के कारण हुए आर्थिक व्यवधान से प्रवासियों/फँसे हुए प्रवासियों के द्वारा सामना की जा रही कठिनाईयों को कम किया जा सकेगा।

6/__

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह  ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के इलाज एवं संक्रमण रोकने की श्रेष्ठतम व्यवस्था की गई है।अभी तक लगभग 2 करोड़ लोगों को  त्रिकटु काढ़े के पैकेट्स वितरित किए गए हैं।जिसकी इम्युनिटी अच्छी उसका कोरोना कुछ नहीं बिगाड़ सकता 6 प्राणायाम भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम, विलोम, भ्रामरी एवं उज्जयी प्राणायाम नियमित रूप से करें।  गिलोए, तुलसी, काली मिर्च, हल्दी, अदरक का काढ़ा पिएं | बाबा ने बताया कि कोरोना को रोकने के लिए गिलोए, तुलसी, काली मिर्च, हल्दी एवं अदरक का काढ़ा रोज पिएं। गिलोए, अश्वगंधा एवं अणुतेल भी काफी उपयोगी हैं।

8
सवा तीन हजार लोग कोरोनावायरस से मारे गए भारत में

9
 आधा करोड़ से ज्यादा आबादी संक्रमित है कोविड-19 से
 10/---
जिला न्यायाधीश और कमिश्नर शहडोल की गली कभी इस प्रकार से हुई थी सूनी वायरस के आतंक से........


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हरियाणा में भाजपा, जम्मू-कश्मीर में नेंका-कांग्रेस की वापसी/ सोनम वांगचुक, अनिश्चितकालीन अनशन जारी // हरियाणा: तंत्र की जीत, लोकतंत्र की हार : कांग्रेस;“बेबुनियाद आरोप” :आयोग

  नयी दिल्ली: (भाषा) हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों/रुझानों में मतदाताओं ने आश्चर्यचकित करते हुए दोनों ही स्...