सोमवार, 25 मई 2020

TOP-10 AT 8 PM 25.5.20


TOP-10
 AT
8 PM
25 मई 2020
1/__

टिड्डी से बाघ तक, कोरोना युग में तेंदूपत्ता मजदूर, अचानकआए

4 बाघ देख,  पेड़ पर चढ़े... आपदा को बनाया अवसर खींची तस्वीर

मध्यप्रदेश के जंगलों में एक अनोखा और डरा देने वाला वाकया देखने को मिला है. मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के ब्यौहारी वन क्षेत्र के बोचरो चींटीमार गांव के लोग रविवार को सुबह जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ रहे थे. तभी ग्रामीणों ने सामने से बाघों को आते देखा जिनकी संख्या चार थी.चारों बाघ लगभग 45 मिनट तक वहीं जमे रहे.
कभी वह इस पेड़ के नीचे आते तो कभी उस पेड़ के नीचे आते. उधर पेड़ पर बैठे गांव वालों की सांसेंं अटकी हुई थीं. पेड़ पर चढ़े कुछ ग्रामीणों ने ऊपर से ही बाघ के वीडियो बना लिए. (
साभार आज तक)


2/__

  •  उमरिया जिले मे मानपुर जनपद  के ग्राम पंचायत कुसमहा को 25 मई को घोषित किया। कुसमहा में कोरोना संक्रमण का पाजीटिव केश पाये जाने पर  मानपुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत कुसमहा के समस्त आबादी 826 के क्षेत्र को कन्टेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। उन्हे भी होम क्वारेंटाईन किया जाएगा।  कंटेनमेंट क्षेत्र में दायित्व ग्राम पचायत कुसमहा का होगा। . 

3/__


शहडोल जिले की सीमा से लगे उमरिया के पाली जनपद के ग्राम पंचायत मालाचुआ को घोषित किया कन्टेनमेंट क्षेत्र 25 मई - ग्राम पंचायत मालाचुआ (ग्राम के उत्तर  ग्राम रौगढ की सीमा पूर्व में ग्राम हथपुरा , दक्षिण में मैकल पर्वत व पष्चिम मे ग्राम औढेरा ) की समस्त आबादी 1520 घरों की संख्या 321 को कंटेन मेंट क्षेत्र घोषित किया है। इसी के साथ 28 दिन का फालोअप भी किया जाएगा


4/__
प्रविष्टि तिथि: 25 MAY 2020 8:55AM by PIB Delhi
प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने ईद-उल-फित्र के  बधाई दी है।प्रधानमंत्री ने कहा‘‘ईद मुबारक!ईद-उल-फित्र के शुभ अवसर पर बधाई। मैं मंगल-कामना करता हूं कि इस विशेष अवसर पर करुणा, भाईचारे एवं सद्भाव की भावना और भीअधिक सुदृढ़ हो। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें।’’ 





Eid Mubarak!


Greetings on Eid-ul-Fitr. May this special occasion further the spirit of compassion, brotherhood and harmony. May everyone be healthy and prosperous.





5/__

केरल और तमिलनाडु के शहडोल में भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन से 28 मई 2020 को केरल एवं तमिलनाडु के लिए सशुल्क ट्रेन रवाना होगी। शहडोल से उक्त स्थानों हेतु जाना चाहते हैं वे शहडोल के कंट्रोल रूम में  26 मई 2020 सायं 4:00 बजे तक संपर्क कर अपने नाम, पते सहित संपर्क कर सूची में नाम जुड़वा सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु कंट्रोल रूम का नंबर 7587988381 तथा  ईमेल आईडी- dskkdwivedi@gmail.com में संपर्क करें।

6/__

कोरोनावायरस रेट प्रदेश में 51.3 प्रतिशत संतुष्ट है सरकार, अपर मुख्य सचिव, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मोहम्मद सुलेमान ने बताया कि मध्यप्रदेश में 24 मई तक 6 हजार 665 कोरोना के प्रकरण आए हैं, जिनमें 2967 एक्टिव केसेस हैं। इनमें 3408 रिकवरी केसेस हैं। प्रदेश का रिकवरी रेट 51.3 प्रतिशत है। भोपाल में यह प्रतिशत 63 है। प्रदेश में अब दुगने प्रकरण होने का क्रम 20 वें दिन ही आ रहा है, जो अन्य राज्यों से बेहतर है।

7/__

कोरोनावायरस  अब टिड्डी दल का आक्रमण मध्यप्रदेश में टिड्डी दल के प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार निगरानी एवं रोकथाम का कार्य किया जा रहा है। गत 24 मई 2020 को नर्मदापुरम् संभाग के होशंगाबाद सहित अन्य जिले व सिवनी मालवा विकासखंड के ग्राम रामनगर एवं लुचगांव में ट्रेक्टरचलित स्प्रेपंप एवं  फायर ब्रिगेड की सहायता से कीटनाशकों का छिड़काव कर लगभग 75 प्रतिशत टिड्डी दलों को नष्ट किया गया। ।

8/__
मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस वालों की संख्या 4000 पार

9/_
 भारत टॉप 10 में एक लाख से ज्यादा संक्रमित व्यक्तियों की सूची में 12 राष्ट्र शामिल चीन 14 में स्थान पर


10/__
बाघ से लेकर 20 तक का आपदा इन दिनों भारत की श्रमिकों की समस्या है कोरोना युग में सायरन बजाते प्रशासन की गाड़ियों टिड्डी दल भी उड़ जाता है 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हरियाणा में भाजपा, जम्मू-कश्मीर में नेंका-कांग्रेस की वापसी/ सोनम वांगचुक, अनिश्चितकालीन अनशन जारी // हरियाणा: तंत्र की जीत, लोकतंत्र की हार : कांग्रेस;“बेबुनियाद आरोप” :आयोग

  नयी दिल्ली: (भाषा) हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों/रुझानों में मतदाताओं ने आश्चर्यचकित करते हुए दोनों ही स्...