Top 10 at 8pm
18 मई 20
उपराष्ट्रपति ने कोरोना अनुभव से मिली सीख के साथ नई जीवनशैली अपनाने का
आह्वान किया। जीवन और मानवता के प्रति नई दृष्टि विकसित करने का आग्रह
बीमारी या अर्थव्यव्स्था सभी को प्रभावित करते हैं,सबसे बड़ी सीख तो ये है कि हमारा जीवन एक दूसरे पर परस्पर निर्भर है: उन्होंने कहा कोविड ने वैचारिक और नैतिक प्रश्न उठाए हैं, आर्थिक विषमताएं उजागर हुई हैंकोविड सभ्यता के लिए चुनौती: उपराष्ट्रपति
2/__
उमा ऊवॉच.....
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि
मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्षों को भी पत्र भी वे इसके लिए लिख रही हैं कि जहां से मजदूर वर्ग चले तथा जहां तक इन्हे पहुंचना हैं, उनकी सेवा शिवजी के अभिषेक के लिए गंगाजल लाने वाले कावडिय़ों की तरह ही की जाना चाहिए।उमा भारती ने अलग अलग ट्विटर के जरिए अपनी बात कही है
उमा भारती ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों एवं भाजपा के कार्यकर्ता रास्तों में इन्हें रोककर कोरोना के सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इनकी देखभाल कर सकते हैं।
मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के अध्यक्षों को भी पत्र भी वे इसके लिए लिख रही हैं कि जहां से मजदूर वर्ग चले तथा जहां तक इन्हे पहुंचना हैं, उनकी सेवा शिवजी के अभिषेक के लिए गंगाजल लाने वाले कावडिय़ों की तरह ही की जाना चाहिए।उमा भारती ने अलग अलग ट्विटर के जरिए अपनी बात कही है
उमा भारती ने कहा है कि सभी राजनीतिक दलों एवं भाजपा के कार्यकर्ता रास्तों में इन्हें रोककर कोरोना के सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इनकी देखभाल कर सकते हैं।
. 3/__
लॉकडाउन 4. प्रदेश, गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों में लगाए गए प्रतिबंधों में ढील नहीं दे सकते हैं, वे केवल उन्हें और भी अधिक सख्त बना सकते हैं:
गृह मंत्रालय
4/__
शहडोल संभाग में नरेश पाल ने आज कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया। तथा
कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ विभिन्न प्रभागो के अधिकारियों से उनके प्रभागो के संबंध में चर्चा की। 2002 बैच के आईएएस नरेश पाल इसके पूर्व आयुक्त महिला बाल एवं विकास, सचिव गृह विभाग, कलेक्टर शहडोल, सतना, नरसिंहपुर एवं अन्य महत्वपूर्ण पदो पर रह चुके है। उन्होंने कहा, कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूकता मेरी पहली प्राथमिकता-
5/__
कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान आईसीयू वार्ड का अवलोकन किया। मेडिकल कॉलेज
शहडोल के डीन ने बताया कि इस वार्ड में 130 बेडों की व्यवस्था है तथा 100 बेड मेडिकल काॅलेज हेतु उपलब्ध होने वाले है।6/__
चक्रवात तूफान ने शहडोल में भी डाला सर तेज हवा के साथ बरसात हुई
7/__
शहडोल जिले को रेडजोन में लाने वाले गोहपारू जनपद के ग्राम लेदरा और बरेली
को कंटेनमेंट एरिया से मुक्त कर दिया गया है जिससे अब वहां सामान्य गतिविधियां करी जा सकती हैं
8/__
कोविड-19 की अदृश्य ताकत भारत में 3000 से ज्यादा की हुई मौत मध्यप्रदेश में 5000 से ज्यादा संक्रमित
9/__
कोरोना अपडेट चीन पहुंचा तेरा नंबर पर
10/__
.........तेरी मोरनी को मोर ले गए
बाकी जो कुछ बचा काले चोर ले गए...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें