शनिवार, 16 मई 2020

Top 10 At 8 pm 16 मई 2020 पी एच क्यू में कोरोना का कहर




Top 10 At 8 pm
1/___

राजधानी भोपाल में पिछले 10 दिनों में प्रदेश में कोरोना बड़ा हॉटस्पॉट   जहांगीराबाद में अब तक ढाई सौ से अधिक कोरोना
पॉजिटिव  मिल चुके है। इस क्षेत्र में  करीब 12 हजार परिवारों के 50 हजार से अधिक लोगों पर  संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए  इस इलाके से करीब 3 हजार लोगों की शिफ्टिंग की जा चुकी है।जहांगीराबाद इलाके में रहने वाले पुलिसकर्मियों के लिए तो बकायदा शिफ्टिंग को लेकर आदेश भी जारी हुए है। 

2/__

सागर मजदूरों से भरा ट्रक  सुबह अनियंत्रित  पलट गया, जिसमे पांच की मौके पर मौत।  मृतको में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल है। हादसे में 19 मजदूर  घायल हो गए हैं। घायलों को सागर  इलाज के लिये भेजा गया

3/__

मंत्री समूह ने 6 माह के निर्णयों की समीक्षा के लिये रिकार्ड तलब किये
 मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और  मंत्री कमल पटेल ने 20 मार्च, 2020 से 6 माह पूर्व की अवधि में राज्य शासन द्वारा लिये गये निर्णयों की समीक्षा के लिये विभिन्न विभागों से रिकार्ड तलब किये हैं। 

4/__


शहडोल जिला जेल के कैदी सत्येंद्र सिंह की तबीयत काफी दिनों से खराब बताई जा रही थी किंतु सही उपचार ना मिलने की
वजह से शुक्रवार की देर शाम कैदी श्री सिंह की हालत नाजुक हो गई। देर रात जब कैदी की हालत बिगड़ी तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया

5/__

अब व्हाट्सप्प एवं ई-मेल से दर्ज कर सकते हैं साइबर क्राइम की शिकायत लॉकडाउन के दौरान साइबर क्राइम संबंधी शिकायत दर्ज कराने 
 राज्य साइबर सेल जबलपुर ज़ोन द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी है। अब साइबर अपराध से पीड़ित नागरिक व्हाट्सप्प और ई-मेल के माध्यम से भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक, राज्य सायबर सेल (जबलपुर जोन) द्वारा जारी व्हाट्सएप नंबर- 75876 02709 एवं ईमेल ioj2-cybercell@mppolice.gov.in 


6/__

आर आई मर्सकोले के दबाव में प्रधान आरक्षक यूनिन मिंज की हुई मौत आरोप
मृतक के पुत्र आलोक मिंज के अनुसार, शाम पिता  ड्यिुटी से  घर पहुंचे थे, रात 9.30 के आस-पास मोबाइल  आरआई ने वाहन में डीजल डलवाने का वीडियो न बनाने पर भड़क उठे और फोन पर डांटते रहे,  पिताजी इन बातों से इलाज के दौरान 15 मई शुक्रवार को मौत हो गई। मृतक प्रधान आरक्षक के पत्नी व पुत्र ने  आरआई दिनेश मर्सकोले के खिलाफ अपराध कायम करने की मांग की

7/__

दुनिया के नक्शे में चीन तो अब कुछ दिन बाद लोग भूल जाएंगे कि चीन ने कोविड-19 नामक कोरोना वायरस को अपने लाइफ में तैयार किया था क्योंकि चीन संक्रमित व्यक्तियों के दायरे से काफी पीछे होता जा रहा है

8/__

 भारत में जैसे ही कोरोनावायरस जिंदगी जीने का सपना देखा उसकी संक्रमित व्यक्तियों की सूची में रफ्तार एक लाख के करीब पहुंचने को बेताब हो गई है यही है भविष्य का भारत

9/__

कोरोना वायरस और वायरस से जन्मी परिस्थितियों ने व्यापारियों की जीवन शैली को जबरदस्त बदलाव कर दिया है कई व्यापारी हाथ ठेले की गाड़ियों पर अपनी आजीविका चलाने का सपना लेकर नगर पालिका परिषद में अनुमति हेतु 2 गज की दूरी में कार्यालय के सामने बैठकर अपनी बारी का इंतजार  करते देखे गए


10/__
शहडोल शहर का केंद्र में मोहनराम तालाब

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हरियाणा में भाजपा, जम्मू-कश्मीर में नेंका-कांग्रेस की वापसी/ सोनम वांगचुक, अनिश्चितकालीन अनशन जारी // हरियाणा: तंत्र की जीत, लोकतंत्र की हार : कांग्रेस;“बेबुनियाद आरोप” :आयोग

  नयी दिल्ली: (भाषा) हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों/रुझानों में मतदाताओं ने आश्चर्यचकित करते हुए दोनों ही स्...