निर्माणाधीन जैतपुर कॉलेज के मजदूरों ने पैदल पकड़ी राह
नहीं दिया मजदूरी... ठहरेंगे रेन बसेरा में....
शहडोल 30 मार्च 20।जिला अंतर्गत जैतपुर कॉलेज के ठेकेदार द्वारा मजदूरों के हित के लिए उचित प्रबंध नहीं किए थे, जब आशा की किरण टूट गई तो 10 मजदूरों का जत्था अपने घरों की ओर पैदल ही राह पकड़ लिया। कुछ दूर तक किसी वाहन से आए, शहडोल से करीब 15 किलोमीटर दूर से आकर आगे भी पैदल ही चंदिया के पास गांव जाने को बेताब दिखे दो मजदूर आज जयस्तंभ चौक में देखे गए।
मजदूर में रहमत ने बताया कि 8 मजदूरों का जत्था और है जो पीछे आ रहा है स्थानीय पुलिस के संरक्षण में उन्हें रैन बसेरा में ठहराया जाएगा वह भोजन का प्रबंध किया जाएगा और उचित माध्यम से वे गंतव्य को जा सकते हैं
नहीं दिया मजदूरी... ठहरेंगे रेन बसेरा में....
शहडोल 30 मार्च 20।जिला अंतर्गत जैतपुर कॉलेज के ठेकेदार द्वारा मजदूरों के हित के लिए उचित प्रबंध नहीं किए थे, जब आशा की किरण टूट गई तो 10 मजदूरों का जत्था अपने घरों की ओर पैदल ही राह पकड़ लिया। कुछ दूर तक किसी वाहन से आए, शहडोल से करीब 15 किलोमीटर दूर से आकर आगे भी पैदल ही चंदिया के पास गांव जाने को बेताब दिखे दो मजदूर आज जयस्तंभ चौक में देखे गए।
मजदूर में रहमत ने बताया कि 8 मजदूरों का जत्था और है जो पीछे आ रहा है स्थानीय पुलिस के संरक्षण में उन्हें रैन बसेरा में ठहराया जाएगा वह भोजन का प्रबंध किया जाएगा और उचित माध्यम से वे गंतव्य को जा सकते हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें