रविवार, 23 फ़रवरी 2020

कटपेस्ट ; काम का कलेक्शन
मोदी का ट्रंप-कार्ड
सियासत के शतरंज में हो या ताश के पत्तों में राजनीति एक जुआ होती है किंतु सिर्फ ताश के पत्तों में ही एक पत्ता जोकर का होता है किंतु वह ट्रंप कहलाता है और ट्रंप कार्ड जीत का दावा भी करता है बहराल अंततः भारत में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की यात्रा तय हो गई कहते हैं हाउडी मोदी के नाम पर ट्रंप के पक्ष पर मोदी अमेरिकी धरती पर ट्रंप कार्ड बनकर गए थे आइए जानिए कि सियासत के जुएमें 21वीं सदी  मैं भारत के प्रधानमंत्री मोदी की नजर में राजनीति की राजधानी बन चुकी अहमदाबाद से शुरुआत होने वाली ट्रंप की यात्रा को एनडीटीवी ग्रुप ने उनकी यात्रा के  टॉप टेन में किस प्रकार से शुमार किया है
 


 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...