गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019

कामधेनु गऊ सेवा संस्थान ने दिया कमिश्नर को ज्ञापन


चित्र में ये शामिल हो सकता है: 3 लोग, लोग खड़े हैं और बाहर

चित्र में ये शामिल हो सकता है: पाठकामधेनु गऊ सेवा संस्थान ने दिया कमिश्नर को ज्ञापन 

आज दिनांक 14 /2/ 2019 को शहडोल जिले में सक्रिय रूप से जानवरों के अधिकारों के लिए काम करने वाली संस्था कामधेनु गौ सेवा संस्थान की तरफ से गौ सेवा करने में आ रही परेशानियों तथा प्रशासनिक मदद के लिए कमिश्नर ऑफिस जाकर कमिश्नर श्री जैन साहब को गौ सेवा में आने वाली अड़चनों और समस्याओं से अवगत कराया जिसमें प्रमुख रूप से संस्था के गौ भक्त बबन भईया श्री राम जी यादव , पंकज गुप्ता, उत्कर्ष नाथ गर्ग जी मौजूद रहे ,कमिश्नर साहब ने हर तरह के प्रशासनिक मदद देने और दिलवाने का आश्वासन दिया। संस्था के लोगो ने कमिश्नर श्री जैन को बताया की किस तरह से डॉक्टर की लापरवाही के चलते कई पशुओ की जान जा चुकी है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त महोदय ने प्रशाशनिक अमले को ततकाल कार्यवाही हेतु निर्देशित किआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...