मंगलवार, 8 अक्तूबर 2024

हरियाणा में भाजपा, जम्मू-कश्मीर में नेंका-कांग्रेस की वापसी/ सोनम वांगचुक, अनिश्चितकालीन अनशन जारी // हरियाणा: तंत्र की जीत, लोकतंत्र की हार : कांग्रेस;“बेबुनियाद आरोप” :आयोग

 

नयी दिल्ली: (भाषा) हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों/रुझानों में मतदाताओं ने आश्चर्यचकित करते हुए दोनों ही स्थानों पर विजेताओं को निर्णायक बढ़त प्रदान की है। इसके तहत हरियाणा में भाजपा सबसे बड़े दल के तौर पर जीत की 'हैट्रिक' की ओर अग्रसर है तो वहीं, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन सरकार बनाता दिख रहा है।



हरियाणा: तंत्र की जीत, लोकतंत्र की हार : कांग्रेस

नयी दिल्ली: आठ अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को ‘अप्रत्याशित’ और ‘लोक भावना के खिलाफ’ करार देते हुए मंगलवार को कहा कि राज्य में ‘तंत्र की जीत और लोकतंत्र की हार’ हुई है।पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि मौजूदा हालात में हरियाणा के परिणाम को स्वीकार नहीं किया जा सकता.निर्वाचन आयोग ने  कांग्रेस नेता जयराम रमेश से कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों को अद्यतन करने में देरी के उनके “बेबुनियाद आरोप” को साबित करने के लिए रिकॉर्ड पर कुछ भी नहीं है।आयोग ने पार्टी के आरोपों को “गैर-जिम्मेदाराना, निराधार और अनुचित दुर्भावनापूर्ण विमर्श को गुप्त रूप से विश्वसनीयता प्रदान करने का प्रयास” करार दिया।

सोनम वांगचुक, अन्य प्रदर्शनकारियों का दिल्ली के लद्दाख भवन में अनिश्चितकालीन अनशन जारी

नयी दिल्ली: आठ अक्टूबर (भाषा)

जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक ने मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ दिल्ली के लद्दाख भवन में अपना अनिश्चितकालीन अनशन जारी रखा।लद्दाख को छठी अनुसूची में शामिल करने के लिए आंदोलन का नेतृत्व कर रहे वांगचुक ने रविवार दोपहर को अपना अनशन शुरू किया था। प्रदर्शनकारियों के अनुसार, अभी तक किसी भी सरकारी प्रतिनिधि ने उनसे संपर्क नहीं किया है।





   
 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि हरियाणा में भाजपा की यह प्रचंड जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में किसानों, गरीबों, पिछड़ों, सैनिकों और युवाओं के अटूट विश्वास की जीत है। शाह ने यह भी कहा कि वीरभूमि हरियाणा की जनता ने कांग्रेस की "नकारात्मक और विभाजनकारी राजनीति" को पूरी तरह से नकार दिया है, जो जाति और क्षेत्र के आधार पर लोगों को "बांटती" है। उन्होंने कहा कि लोगों ने भाजपा के विकास और गरीबों के कल्याण के 10 साल के ट्रैक रिकॉर्ड को चुना है।




"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...