बुधवार, 29 दिसंबर 2021

तो ओमिक्रान होगा एक हजार पार

ओमिक्रान से 1000 से

 ज्यादा होंगे संक्रमित


कोविड-19 का वायरस तीसरी लहर पर सवार होकर आज भारत में अपनी संक्रमितों की संख्या 1000 को पार करेगा। उपलब्ध अखबारी आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 का प्रभाव 2021 के अंतिम दिन में ही 11 सौ लोगों से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर चुका होगा। बेहतर हो अपनी सुरक्षा अपने हाथ कोविड से बचाव की पहली शर्त स्वयं की सुरक्षा और सतर्कता है।


छुआछूत भलाई तथाकथित मनुवादी कुप्रथा रही हो वर्तमान में यही एकमात्र प्रदान है तथा सतर्कता की पहली शर्त भी।

अतः भीड़ से बचें अनावश्यक लोगों के संपर्क में ना आएं और शुचिता का पालन करें। स्वयं की सुरक्षा समाज की सुरक्षा है



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

छत्तीसगढ़: नक्सलियों द्वारा आईईडी से वाहन उड़ाए , 8 जवान शहीद/ रुपया गिरकर 85.83 प्रति डॉलर //

  बीजापुर: पुलिस ने बताया कि सोमवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों द्वारा एक आईईडी से वाहन उड़ाए जाने के बाद जिला रिजर्व गार्ड ...