बुधवार, 1 जुलाई 2020

TOP10 at 8PM 30.7.20 यहां अतिथि विद्वान को भी मिला वरदान.....

TOP10 at 8PM  30.7.20

1
शहडोल के पुराने भ्रष्टाचार, अतिथि विद्वान को भी मिला वरदान..... उच्च शिक्षा विभाग ने नवीन शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए अतिथि विद्वानों को आमंत्रित किया है।
विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार प्रदेश के सभी शासकीय महाविद्यालयों में स्वीकृत प्राध्यापक/ सहायक प्राध्यापक, क्रीडा अधिकारी, ग्रंथपाल के स्वीकृत पद के विरूद्ध उन्ही अतिथि विद्वानों को आमंत्रित किया गया है जो पिछले सत्र में आमंत्रित किए गए थे। भर्ती प्रक्रिया में फालेन आउट अतिथि विद्वानों को शामिल नहीं किया जायेगा। आमंत्रित अतिथि विद्वानों को 8 जुलाई 2020 तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवाना होगा।

2
और अपराधी गिरफ्तार हुआ किंतु उसका नाम छुपा लिया गया केंद्र सरकार की विज्ञप्ति
वस्तु एवं सेवा कर खुफिया महानिदेशकमुख्यालय (डीजीजीआईमुख्यालय) ने विशिष्ट खुफिया सूचना पर काम करते हुए दिल्ली में चल रहे एक गैर-पंजीकृत पान मसाला/गुटखा कारखाने का खुलासा किया है  डीजीजीआई ने 25.06.2020 को विभिन्न जगहों की तलाशी ली जिसमें गैर-पंजीकृत फैक्ट्री,गोदाम और इसके मुख्य लाभार्थी के आवास भी शामिल थे। तलाशी के दौरान कर और चुंगी का भुगतान किए बिना पान मसाला/गुटखा की आपूर्ति से संबंधित गुप्त दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए। इस मामले की प्रारंभिक जांच में अभी 40 करोड़ से अधिक की कर चोरी का खुलासा हुआ है। दिल्ली में गुटखा का विनिर्माण,भंडारण,बिक्री और वितरण प्रदेश सरकार द्वारा प्रतिबंधित है। तलाशी में जब्त किए गए दस्तावेजों से पता चलता है कि यह गैर-पंजीकृत फैक्ट्री लॉकडाउन की अवधि के दौरान उत्पादन कार्य को अंजाम दे रही थी  गैर-पंजीकृत पान मसाला/गुटखा कारखाने के मुख्य लाभार्थी को 27.06.2020 को सीजीएसटी अधिनियम, 2017 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है। उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। मामले में आगे की जांच अब भी चल रह है। (01 JUL 2020 2:17PM by PIB Delhi)

3

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर दुर्घटना पीड़ितों का कैशलेस उपचार आरंभ करने की योजना को कार्यान्वित करने के लिए एक खाका तैयार किया है, जैसाकि मोटर वाहन अधिनियम 2019 के तहत सुविचारित है। इसमें बेहद महत्वपूर्ण समय (गोल्डेन आवर) के दौरान पीड़ितों का उपचार शामिल है। मंत्रालय ने सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में प्रधान सचिवों तथा परिवहन के प्रभारी सचिवों से इस महीने की 10 तारीख तक स्कीम के संकल्पना नोट पर उनके विचार मांगते हुए एक पत्र लिखा है। इस स्कीम में मोटर वाहन दुर्घटना फंड का सृजन भी शामिल है। पीएम-जेएवाई की नोडल एजेंसी होने तथा 21,000 अस्पतालों के साथ देश भर में इसकी उपस्थिति होने के कारण राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण को इस स्कीम को कार्यान्वित करने का जिम्मा सौंपा गया है।इस स्कीम में देश में सभी उपयोगकर्ताओं को अनिवार्य बीमा कवर उपलब्ध कराने की परिकल्पना की गई है। फंड का उपयोग सड़क दुर्घटना के पीड़ितों के उपचार के लिए एवं दुर्घटना में जान गवां चुके व्यक्तियों के परिवारजनों या घायलों की क्षतिपूर्ति के भुगतान के लिए किया जाएगा। स्कीम के प्रस्तावित तौरतरीकों की रूपरेखा इस प्रकार बनाई गई है कि उनकी भुगतान क्षमता चाहे जो हो, सभी व्यक्तियों को सही समय पर गुणवत्तापूर्ण देखभाल सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

4
 गृह मंत्री श्री अमित शाह ने तमिलनाडु में नेवेली पॉवर प्लांट के बॉयलर में विस्फोट की वजह से लोगों के जान गँवाने पर गहरा दुख व्यक्त किया है

5

चीन से गतिरोध के बीच पीएम नरेन्द्र मोदी ने चीनी एप छोड़ने का बड़ा फैसला किया है. 
पीएम मोदी ने चीन की सोशल नेटवर्किंग साइट वीबो ( Weibo) को छोड़ दिया है. इससे पहले वीबो पर उनके अकाउंट से लगभग सभी पोस्ट डिलीट कर दिए गए. वीबो चीन की बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट है. चीन में फेसबुक जैसे प्लेटफार्म नहीं हैं. इस पर काफी समय से पीएम मोदी का अकाउंट बना हुआ था।
 भारत सरकार ने चीन को लेकर बड़ा फैसला किया है. देश में हाइवे प्रोजेक्ट में चीनी कंपनियों को शामिल नहीं किया जाएगा. भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी के चलते भारत सरकार ने ये फैसला लिया है. इसका मतलब ये है कि चीन की किसी भी कंपनी को प्रोजेक्ट नहीं मिल सकता है

6


बीते दिनों बाबा रामदेव ने कोरोना वायरस के इलाज को लेकर कोरोनिल दवाई को लॉन्च किया था. हालांकि इस दवाई को लॉन्च करने के तुरंत बाद बवाल शुरू हो गया था.
इस बाबत बाबा रामदेव ने सफाई दी कि आयुष मंत्रालय ने उनके काम की प्रशंसा की है. बाबा रामदेव ने कहा कि उन्होंने ट्रायल के मद्देनजर सभी प्रोटोकॉल्स को फॉलो किया है. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज कराए गए हैं. आयुर्वेद का काम करना गुनाह हो गया है. मुझे आतंकवादी कहो या फिर देशद्रोही मैंने आयुर्वेद पर काम किया है और करता रहूंगा

7


अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची ने कहा है कि अगर अमेरिकी नागरिक जन स्वास्थ्य नियमों का पालन नहीं करते तो देश(अमेरिका ) में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,00,000 मामले तक सामने आ सकते हैं. कुछ राज्यों में मामले बढ़ने के परिणाम के पूर्वानुमान के बारे में पूछे जाने पर फाउची ने कहा कि वह सटीक पूर्वानुमान नहीं लगा सकते लेकिन उनका मानना है कि यह ‘बेहद भयावह’ होगा.राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में संक्रामक रोगों के प्रमुख फाउची ने कहा, ‘अभी एक दिन में 40 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर एक दिन में 1,00,000 मामले सामने आने लगें…. और इसलिए मैं काफी चिंतित भी हूं.’

8

 कमिश्नर शहडोल संभाग नरेश पाल ने आज शहडोल जिले के ग्राम पंचायत कोटमा से किल-कोरोना अभियान की शुरूआत की। कमिश्नर ने ग्राम कोटमा में किल कोरोना कार्यक्रम में ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा उनकी जानकारी एकत्रित करने की कार्यवाही का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंसिंग रखकर कार्य करने की समझाईस दी। कमिश्नर ने कहा कि कोरोना की चुनौती अभी समाप्त नही हुई है, इसे हम सबको मिलकर नष्ट करना होगा। कमिश्नर ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के प्रति हम सभी को साॅवधान होकर काम करना होगा तभी हम कोरोना महामारी से मुक्त हो पाएगें।
          
9
छह लाख के करीब पहुंचे भारत में कोरोना के मरीज





10

एक करोड़ 600000 लोग दुनिया में अब तक हुए प्रभावित कोरोना संक्रमण से

शहडोल नगर के मध्य में विकास का प्रमाण पत्र देते हुए दो स्कूल एक मॉडल बेसिक स्कूल और उसके ठीक बगल में अर्बन बेसिक स्कूल याने शहर के विकास पर आधारित इन स्कूलों का निर्माण हुआ था अब यह इतिहास में खंडहर के रूप में दर्ज हो रहे हैं कभी यहां से देश और प्रदेश को संवारने वाले विद्यार्थी निकला करते थे




                 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

"गर्व से कहो हम भ्रष्टाचारी हैं- 3 " केन्या में अदाणी के 6000 करोड़ रुपए के अनुबंध रद्द, भारत में अंबानी, 15 साल से कहते हैं कौन सा अनुबंध...? ( त्रिलोकीनाथ )

    मैंने अदाणी को पहली बार गंभीरता से देखा था जब हमारे प्रधानमंत्री नारेंद्र मोदी बड़े याराना अंदाज में एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर उसके ...