TOP10 at 8PM....19.06.20
उक्त नशीली दवाईयां विक्रय हेतु जबलपुर से शहडोल पहुंची थी। पुलिस को सूचना मिली कि घरौला मोहल्ला में स्थित महावीर ट्रांसपोर्ट के मालिक संदीप जैन के द्वारा अजय मेडिकल के नाम से बिल्टी बनवाकर नशीली दवा टफरेक्स सिरप लगभग 06 पेटी मंगाया गया है जो कि अभी दुकान में माल रखा हुआ है। संदीप जैन से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा नशीले पदार्थों के ट्रांसपोर्ट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई। दुकान की तलाशी में 03 कार्टून में कुल 360 नग टफरेक्स सिरप बरामद हुआ।
कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने आज जनपद सोहागपुर के ग्राम झगरहा 8 जून से चल रहे नामांतरण एवं बंटवारा अभियान का जायजा लिया।
झगरहा पंचायत भवन परिसर में व्याप्त गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने सचिव को निर्देशित किया पंचायत परिसर में स्वच्छता करवाए ।
6
राजश्री की जो खेप को पुलिस ने पकड़ा उसके शहडोल के संबंधित जगवानी नामक पुलिस पर दबाव बनाकर कर कहा
राजश्री सक्षम ट्रेडर्स के नाम पर उनका माल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से यहां आता है,साथ ही जब गाड़ी में पक्के बिल मौजूद हैं, तो पुलिस ने किस आधार पर गाड़ी को खड़ा करवाया राजश्री कोर्णाक आर काल में सबसे महंगा मिलने वाला नशा बन गया था
7
शहडोल कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज बाणगंगा चैराहे का निरीक्षण किया तथा
चैराहे मं अव्यवस्थित फुटपाथ की छिलाई कर तथा मिट्टी की कटाई कर समतलीकरण करने एवं सड़क का चैड़ीकरण के साथ ही दोनो तरफ की नालियों को बनवाने एवं पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करने के लिए सीएमओ अमित तिवारी को निर्देश को दिए जिससे यह स्थल खूबसुरती के साथ समुचित जगह वाला चैराहा बन सके।
8
भारत में कोरोनावायरस संक्रमित हुए 385000 से ज्यादा मरने वाले 12676
9
दुनिया को कोरोना के आग में झोंक कर चीन संक्रमित राष्ट्रों की टॉप 20 से हुआ बाहर दुनिया को गुमराह करने के लिए भारत से कर रहा है छद्म युद्ध....
10
1
शहडोल पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ला के नेतृत्व
को मिली बड़ी सफलता घरौला मोहल्ला स्थित महावीर ट्रांसपोर्ट के मालिक संदीप जैन के ट्रांसपोर्ट से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से विक्रय हेतु पहुंची नशीली दवाई (टफरेक्स सिरप) की खेप जप्त की गई।
को मिली बड़ी सफलता घरौला मोहल्ला स्थित महावीर ट्रांसपोर्ट के मालिक संदीप जैन के ट्रांसपोर्ट से बड़ी मात्रा में अवैध रूप से विक्रय हेतु पहुंची नशीली दवाई (टफरेक्स सिरप) की खेप जप्त की गई।
जबलपुर से शहडोल पहुंचा माल
संदीप द्वारा बताया गया कि जबलपुर से अंकुश यादव से माल लेकर वह अपने ट्रांसपोर्ट से ही उसे शहडोल लाया था। माल मंगाकर उसे 17 जून को अनीश, शिशिर को दिया है, जिसमें से असद खान का माल अभी नहीं ले गया था । जप्त माल के साथ आरोपी संदीप जैन के बताये अनुसार अनीश शाह के घर की तलाशी लेने पर दो कार्टून में कुल 240 नग टफरेक्स सिरप की बोतल बरामद हुई। आरोपी अनीस ने बताया कि वह एवं उसके अन्य साथी असद, शिशिर सिंह परिहार, महावीर ट्रांसपोर्ट (संदीप जैन) से नशीली दवाईयां मंगाया करते थे,
आरोपीगण संदीप जैन पिता प्रेमचंद्र जैन उम्र 48 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला, अनीस शाह पिता मो. वकील शाह उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल, शिशिर सिंह परिहार पिता हेमन्त सिंह परिहार उम्र 25 वर्ष निवासी ईरानी बाग शहडोल, असद खान पिता आसिफ खान निवासी मोदी नगर उम्र 49 वर्ष एवं अंकुश यादव निवासी जबलपुर के विरूद्ध म.प्र. औपधि नियंत्रण अधिनियम 1949 की धारा 5/13 व एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8, 21, 22 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। स्मरणीय है कि मीडिया के सहयोग से पुलिस का यह सफलतम ऑपरेशन है जिसे पुलिस ने सार्वजनिक रूप से सराहा है
संदीप द्वारा बताया गया कि जबलपुर से अंकुश यादव से माल लेकर वह अपने ट्रांसपोर्ट से ही उसे शहडोल लाया था। माल मंगाकर उसे 17 जून को अनीश, शिशिर को दिया है, जिसमें से असद खान का माल अभी नहीं ले गया था । जप्त माल के साथ आरोपी संदीप जैन के बताये अनुसार अनीश शाह के घर की तलाशी लेने पर दो कार्टून में कुल 240 नग टफरेक्स सिरप की बोतल बरामद हुई। आरोपी अनीस ने बताया कि वह एवं उसके अन्य साथी असद, शिशिर सिंह परिहार, महावीर ट्रांसपोर्ट (संदीप जैन) से नशीली दवाईयां मंगाया करते थे,
आरोपीगण संदीप जैन पिता प्रेमचंद्र जैन उम्र 48 वर्ष निवासी घरौला मोहल्ला, अनीस शाह पिता मो. वकील शाह उम्र 30 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती शहडोल, शिशिर सिंह परिहार पिता हेमन्त सिंह परिहार उम्र 25 वर्ष निवासी ईरानी बाग शहडोल, असद खान पिता आसिफ खान निवासी मोदी नगर उम्र 49 वर्ष एवं अंकुश यादव निवासी जबलपुर के विरूद्ध म.प्र. औपधि नियंत्रण अधिनियम 1949 की धारा 5/13 व एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8, 21, 22 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। स्मरणीय है कि मीडिया के सहयोग से पुलिस का यह सफलतम ऑपरेशन है जिसे पुलिस ने सार्वजनिक रूप से सराहा है
2
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर विपक्ष का सहयोग मांगा. राजनाथ सिंह ने गवलान घाटी में हुई झड़प पर भी विपक्ष के नेताओं को अपने स्तर से जानकारी दी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शाम पांच बजे से बुलाई गई इस बैठक में कुल 20 राजनीतिक दल भाग ले रहे हैं. मीटिंग में पांच सांसद वाले दलों को ही आमंत्रित किया गया है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी, राजद, एआईएमआईएम जैसे कई दलों को पीएमओ ने इस मीटिंग में आमंत्रित नहीं किया, जिससे इन दलों ने सार्वजिक रूप से नाराजगी भी जताई है
3
राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे पर विपक्ष का सहयोग मांगा. राजनाथ सिंह ने गवलान घाटी में हुई झड़प पर भी विपक्ष के नेताओं को अपने स्तर से जानकारी दी.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शाम पांच बजे से बुलाई गई इस बैठक में कुल 20 राजनीतिक दल भाग ले रहे हैं. मीटिंग में पांच सांसद वाले दलों को ही आमंत्रित किया गया है. यही वजह है कि आम आदमी पार्टी, राजद, एआईएमआईएम जैसे कई दलों को पीएमओ ने इस मीटिंग में आमंत्रित नहीं किया, जिससे इन दलों ने सार्वजिक रूप से नाराजगी भी जताई है
3
कोरोना वायरस महामारी के बीच भारतीय रेलवे ने एक खास प्रयोग शुरू किया है. रेलवे ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी बोर्डिंग पास की सुविधा शुरू की है.
दरअसल कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए रेलवे कई तरह के कदम उठा रही है. हाल ही में, प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक ऑटोमैटिक क्यूआर कोड-बेस्ड टिकट स्कैनिंग सिस्टम लागू किया गया है. उत्तर मध्य रेलवे जोन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रेलवे के लिए यह अपनी तरह की पहली पहल है जिसमें, स्टेशन पर एक “एयरपोर्ट जैसी” बोर्डिंग सुविधा शुरू की गई है
दरअसल कोरोना वायरस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए रेलवे कई तरह के कदम उठा रही है. हाल ही में, प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर एक ऑटोमैटिक क्यूआर कोड-बेस्ड टिकट स्कैनिंग सिस्टम लागू किया गया है. उत्तर मध्य रेलवे जोन द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, रेलवे के लिए यह अपनी तरह की पहली पहल है जिसमें, स्टेशन पर एक “एयरपोर्ट जैसी” बोर्डिंग सुविधा शुरू की गई है
4
भारत का पहला कोरोना वोटर
मध्य प्रदेश में राज्यसभा के तीन सदस्यों के निर्वाचन के लिए शुक्रवार को हुए मतदान में कोरोना पॉजिटिव कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने पीपीई किट पहनकर हिस्सा लिया. इस पर भाजपा ने आपत्ति दर्ज कराई है. कोरोना संकट के बीच आज राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं. मध्य प्रदेश में इस मौके पर 19 सीटों पर मतदान हो रहा है.
मध्य प्रदेश में विधायक कुणाल चौधरी ने भो वोट डाला. विधायक कुणाल चौधरी कोरोना संक्रमित हैं. ऐसे में वोट डालना इतना अहम था कि वह पीपीई किट पहन कर वोट डालने विधानसभा पहुंच गए. कुछ दिन पहले ही कुणाल चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाए गए गए थे. कुणाल चौधरी का इलाज चल रहा है. पार्टी की आवश्यकता समझते हुए उन्होंने अपने वोट का महत्व समझा और वोट डाला.
5
झगरहा पंचायत भवन परिसर में व्याप्त गंदगी देखकर नाराजगी व्यक्त की। उन्होने सचिव को निर्देशित किया पंचायत परिसर में स्वच्छता करवाए ।
6
राजश्री की जो खेप को पुलिस ने पकड़ा उसके शहडोल के संबंधित जगवानी नामक पुलिस पर दबाव बनाकर कर कहा
राजश्री सक्षम ट्रेडर्स के नाम पर उनका माल छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से यहां आता है,साथ ही जब गाड़ी में पक्के बिल मौजूद हैं, तो पुलिस ने किस आधार पर गाड़ी को खड़ा करवाया राजश्री कोर्णाक आर काल में सबसे महंगा मिलने वाला नशा बन गया था
7
शहडोल कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह ने आज बाणगंगा चैराहे का निरीक्षण किया तथा
चैराहे मं अव्यवस्थित फुटपाथ की छिलाई कर तथा मिट्टी की कटाई कर समतलीकरण करने एवं सड़क का चैड़ीकरण के साथ ही दोनो तरफ की नालियों को बनवाने एवं पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था करने के लिए सीएमओ अमित तिवारी को निर्देश को दिए जिससे यह स्थल खूबसुरती के साथ समुचित जगह वाला चैराहा बन सके।
8
भारत में कोरोनावायरस संक्रमित हुए 385000 से ज्यादा मरने वाले 12676
9
दुनिया को कोरोना के आग में झोंक कर चीन संक्रमित राष्ट्रों की टॉप 20 से हुआ बाहर दुनिया को गुमराह करने के लिए भारत से कर रहा है छद्म युद्ध....
10
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें