रविवार, 7 जून 2020

TOP10 AT 8PM 7.6.20 अब पेपरनगरी पर वायरस

TOP10 AT 8PM        7.6.20


1

ओरिएंट पेपर मिल से1 किलोमीटर दूर ही है जहां
 रायपुर से आया था जिसे इंदिरा नगर स्थित प्राथमिक विद्यालय में क्वारन्टीन किया गया था बीते दिनों उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है खबर है कि उक्त व्यक्ति के साथ आठ अन्य लोग भी उसी विद्यालय में क्वारन्टीन थे,युवक उसी बस्ती का रहने वाला है।

2

कांग्रेस का ऑपरेशन-बागी-बिसाहूलाल उप चुनाव क्षेत्र अनूपपुर। दिग्गी राजा ने आदिवासी नेता दलबीर सिंह के गुट से बिसाहू लाल को बगावत का अंदाज बताया था
क्या संजोग है दलवीर सिंह की पुत्री हिमाद्री सिंह आज भाजपा की सांसद हैं और बिसाहू लाल बगावत कर भाजपा से उम्मीदवार बनने की तैयारी में हैं इस कड़ी में ब्लॉक कांग्रेस के भी पदाधिकारियों को  प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बदल दिया है 


3

 दिल्ली कैबिनेट ने फैसला लिया है कि राज्य सरकार के अस्पताल अब दिल्ली के लोगों के लिए होंगे। केंद्र सरकार के अस्पताल में कोई भी इलाज करा सकता है। दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों के अस्पतालों में 10,000- 10,000 बेड हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 90 फ़ीसदी लोगों ने कहा कि जब तक कोरोना मामले हैं तब तक दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवासियों का इलाज हो। पांच डॉक्टर की एक कमेटी बनाई थी उसने अपनी रिपोर्ट दी है। कमेटी ने कहा है कि जून अंत तक दिल्ली को 15,000 बेड की ज़रूरत होगी। 

4

कोरोनावायरस के भारत हमले के बाद  नया इंडिया की  पहली चुनावी  ऑनलाइन  आम सभा  रैली  को  गृहमंत्री अमित शाह ने संबोधित कर कहा, “भारत के राजनीतिक इतिहास में यह पहली वर्चुअल रैली है,
मैं बिहार के कार्यकर्ताओं का स्वागत करता हूं. मैं कोरोना के कारण जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं,

5

आरजेडी ने पटना में विभिन्न स्थानों पर 7 जून 2020 (आज) को ‘श्रद्धांजलि दिवस’ के रूप में मनाए वाले पोस्टर लगाए हैं.
पोस्टर में वर्चुअल से एक्‍चुअल मुद्दों का एनकाउंटर ’लिखा गया है.

6


युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पटना सहित राज्य के कई जिलों में काले रंग के गुब्बारे उड़ाए:
एवं  प्रवासी श्रमिक एवं मजदूरों को पहुंचा है, लेकिन भाजपा ने इन्हें सड़कों पर लाकर भगवान भरोसे छोड़ दिया. उन्होंने कहा, “अगर अमित शाह में हिम्मत है और सच में मजदूरों की हितैषी है तो उन मजदूरों के बीच जाकर दिखाएं.”.युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ललन कुमार ने   आरोप लगाया कि लाकडाउन की वजह से सड़क और ट्रेन हादसे में 80 श्रमिकों की मौत हुई है, लेकिन किसी के घरों में आंसू पोंछने भाजपा के नेता नहीं पहुंचे.

7

  भारतीय जनता पार्टी क्या अपने ही बनाए आचार संहिता को तोड़ने वाली है, तो क्या बाबूलाल गौर का अथवा सरदार सरताज सिंह का या फिर भाजपा की केंद्रीय राजनीति में नेताओं के साथ धोखाधड़ी हुई है
......उन्हें जानबूझकर मुगल साम्राज्य की तरह अपने वरिष्ठ लोगों की राजनीतिक हत्या करने के लिए "मार्गदर्शक-मंडल का यज्ञवेदी" बना दी गई है...? ताकि चिन्हित वरिष्ठ भाजपा नेता उसमें  स्वाहा किए जा सके..? यह सब प्रश्न इसलिए भी खड़े होते हैं  पार्टी ज्वाइन करने वाले वरिष्ठतम वयोवृद्ध विधायक रह चुके बिसाहू लाल सिंह को भाजपा अनूपपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए यदि अपना उम्मीदवार घोषित करती है 


8
भारत में ढाई लाख से ज्यादा व्यक्ति हुए  वायरस संक्रमित विंध्य के रीवा संभाग में 87 लोग तो शहडोल संभाग में 46 व्यक्ति चिन्हित हुए इस प्रकार अब 133 व्यक्तियों को पर संक्रमण हो चुका है

9
दुनिया के 70 लाख से ज्यादा आबादी कोरोनावायरस से संक्रमित हुई

10

रेत तस्करी का विद्यालय  क्या प्राइमरी और मिडिल स्कूल अथवा हायर सेकेंडरी स्कूल मैं तस्करी का प्रयोगशाला खोली जा सकती
जी हां यह स्टार्टअप खनिज विभाग शहडोल की आंखों में पट्टी बांधकर  अवैध रेत तस्करी या  वकायदे रेत तस्करी की प्रयोगशाला खोली गई है कुछ लोग कहते हैं यह रेत तस्करों ने स्कूल को दान में दी है
अब कुछ पुण्य फल भी मिल जाए तो क्या बुरा है कुछ इस अंदाज में स्कूल भी चल रहा है मीडिया में खबर आने के बाद अब पुलिस और प्रशासन औपचारिकता पूरी करने की क्लास ले रहा है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...