रविवार, 28 जून 2020

TOP10 at 8PM 28.6.20 कोरोनावायरस ने एक करोड़ किया पार /मध्य प्रदेश की हालत हुई बेहतर

TOP10 at 8PM  28.6.20

1

उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने आज पूर्व प्रधानमंत्री श्री पी वी नरसिम्हा राव को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
उपराष्ट्रपति ने एक ऐसी विषम परिस्थिति में आर्थिक सुधारों को शुरू करने में श्री राव द्वारा निभाई गई अग्रणी भूमिका को स्‍मरण किया जब भारतीय अर्थव्यवस्था पतन के कगार पर पहुंच गई थी।उपराष्ट्रपति ने स्‍मरण करते हुए कहा, ‘श्री राव ने लाइसेंस राज के तहत लगाई गई पाबंदियों को खत्म करनेलालफीताशाही को कम करने तथा भारतीय उद्योगों को और भी अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने की अथक कोशिश की।श्री नायडू ने कहा, ‘वे एक सुधारक थे और वे चाहते थे कि दुनिया में कहीं भी जो कुछ भी बेहतर हो रहा हैउससे भारत अवश्‍य ही सीख ले। वे चाहते थे कि संकट को एक अवसर में बदल दिया जाए।

2
मुश्किलें आती हैं, संकट आते हैं, लेकिन, सवाल यही है, कि, क्या इन आपदाओं की वजह से हमें साल 2020 को ख़राब मान लेना चाहिए? क्या पहले के 6 महीने जैसे बीते, उसकी वजह से, ये, मान लेना कि पूरा साल ही ऐसा है, क्या ये सोचना सही है ? जी नहीं I  बिल्कुल नहीं I एक साल में एक चुनौती आए, या, पचास चुनौतियां आएँ, नंबर कम-ज्यादा होने से, वो साल, ख़राब नहीं हो जाता I
भारत का इतिहास ही आपदाओं और चुनौतियों पर जीत हासिल कर, और ज्यादा निखरकर निकलने का रहा है I सैकड़ों वर्षों तक अलग- अलग आक्रांताओं ने भारत पर हमला किया, उसे संकटों में डाला, लोगों को लगता था कि भारत की संरचना ही नष्ट हो जाएगी, भारत की संस्कृति ही समाप्त हो जाएगी, लेकिन, इन संकटों से भारत और भी भव्य होकर सामने आया I

3
पुलिस उपायुक्त ने कहा, ”हमें कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद धोखाधड़ी का एक मामला ज्योतिनगर थाने में दर्ज किया गया है
. यह मामला एक वकील द्वारा बाबा रामदेव व चार अन्य के खिलाफ दी गई शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है.’’ मामले के अन्य आरोपियों में आचार्य बालकृष्ण, निम्स जयपुर के निदेशक बी एस तोमर, उनके पुत्र अनुराग सिंह तोमर व वरिष्ठ वैज्ञानिक अनुराग वार्ष्णेय शामिल हैं. इनके खिलाफ धारा 420 तथा दवा व जादुई उपचार कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शिकायत बलराम जाखड़ ने दी थी. अधिकारी ने कहा कि कंपनी की कथित दवा को आयुष मंत्रालय की मंजूरी नहीं है, इसलिए यह मामला दर्ज किया गया है.

4

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ANI को  एक इंटरव्‍यू में यह बात कही है. शाह ने कहा राहुल “उथली सोच वाली राजनीति” में संलंग्‍न हैं. वह संसद में चीन के मुद्दे पर “मजबूत बहस” के लिए तैयार रहें
.  केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दिल्‍ली में कोरोना के बढ़ते मामलों और पूर्व में जुलाई के अंत तक 5.5 लाख होने के अनुमान को खारिज कर दिया. शाह ने कहा-दिल्‍ली में जुलाई के अंत तक कोरोना के 5.5 लाख नहीं पहुंचेंगे.


5



इस अवसर पर जिला मुख्यालय शहडोल में हुए पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष कमलप्रताप सिंह उपस्थित रहे। मीडिया को संबोधित करते हुए शहडोल भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए चीन के माल के आयात शुल्क पर भारी कटौती करके भारतीय कुटीर, लघु उद्योगों और व्यापार को चौपट करने का अपराध कमलनाथ जी ने किया था। 


6



मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह  ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को पूरी तरह समाप्त करने के लिए आगामी एक जुलाई से 'किल कोरोना अभियान' चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत डोर-टू-डोर सर्वे किया जाएगा, जिसमें कोरोना के साथ ही अन्य रोगों से संबंधित परीक्षण भी किया जाएगा।
हमें प्रदेश के हर नागरिक का अच्छा स्वास्थ्य सुनिश्चित करना है।  बताया कि इस अभियान के अंतर्गत 15 दिन में लगभग 2.5 से 3 लाख टेस्ट किए जाएंगे। प्रतिदिन लगभग 15 से 20 हजार सैम्पल लिए जाएंगे। वर्तमान में हमारी प्रति दस लाख टेस्टिंग लगभग 4 हजार है, जो बढ़कर लगभग दोगुनी हो जाएगी। मध्यप्रदेश में कोरोना के कुल प्रकरण 26 जून की स्थिति में 12 हजार 798 हैं, जबकि हरियाणा में 12 हजार 884 हैं। पहले मध्यप्रदेश भारत में 8वें स्थान पर एवं हरियाणा 9वें स्थान पर था।


7

हनी ट्रैप का हीरो 
अखबार मालिक हुआ गिरफ्तार

8

शहडोल के तालाबों पर नहीं बन पा रहा है कोई योजना तालाबों को बांटने की प्रक्रिया लगातार जारी है

शहडोल सर्किट हाउस के बगल में एक तालाब पर कॉलोनी बना दी गई है अब दूसरे तालाब को भी इसी क्रम पर बांटने की प्रक्रिया जारी है जिला प्रशासन ने अब तक सीमांकन कराकर तालाब को संरक्षित करने का कोई कारगर कदम नहीं उठाया है ना ही नगर पालिका परिषद ने अपनी तरफ से कोई पहल की है नतीजतन तालाब के अंदर न सिर्फ मकान निर्माण की अनुमति दे दी गई हैं बल्कि सड़क भी बना दी गई है


9
मध्य प्रदेश में कोरोना प्रकरणों की हालात अन्य प्रदेशों के मुकाबले बेहतर हो रही है



10
दुनिया में कोरोनावायरस ओं की संख्या एक करोड़ को पार की






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...