TOP 10 AT 8 PM 29.5.20
1/__
शहडोल संभाग में कोरोना काल में पहली यात्रा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आज कटनी में पूज्य संत दद्दा जी को कटनी स्थित दद्दा जी आश्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करनें के पश्चात हवाई पट्टी उमरिया पहुंचे।
वायुयान द्वारा भोपाल के लिए रवाना हुए। उनके साथ डा नरोत्तम मिश्रा, मीना सिंह, सांसद विष्णु दत्त शर्मा, सुहास भगत भी थे।
2/__
परम पूज्य संत दद्दा जी महराज को श्रद्धांजलि देने आया हूं
यह कहते हुए मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहासंत श्री दद्दा जी महराज श्रेष्ठ संतों मे से थे, उनका पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित था। उन्होंने समाज को अध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान किया। कोरोनावायरस के दौरान सत्ता संभालने वाले शिवराज का
शहडोल संभाग में यह सार्वजनिक अभिवादन था
3/__
कोटमा के बड़ा तालाब के सौन्दर्यीकरण पर शहडोल में आज 29 मई 20कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने आज शहडोल बाईपास रोड़ निर्माण के निरीक्षण के दौरान ग्राम कोटमा के बड़ा तालाब के सौन्दर्यीकरण के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिया
निरीक्षण के दौरान एस0डी0एम0 धर्मेन्द्र मिश्रा, महा प्रबंधक सड़क विकास निगम .के. बर्वें, डिप्टी प्रोजेक्ट आफिसर संजय शुक्ला, तहसीलदार बी.के. मिश्रा तथा निर्माण एजेंन्सी के ठेकेदार उपस्थित थें।
4/__
अमरकंटक में नर्मदा नदी उद्गमस्थली पवित्र पुष्कर जलाशय के गहरीकरण के कार्य के लिए पहले मां नर्मदा की विधि विधान पूजन किया गया। इसके साथ ही लोगों ने श्रमदान भी किया। इस अभियान में नीलू महाराज, रामगोपाल द्विवेदी, रूपेश द्विवेदी, प्रभा पनारिया, सीएमओ अमरकंटक, संजय श्रीवास, वंदना सिंह, रोशन पनारिया, सैकी द्विवेदी, अमित राजपूत, मुकेश वर्मा, शानू द्विवेदी, दिगम्बर बर्मैया,राजकुमार सिंह, अशोक साहू सहित अन्य शामिल रहे।
5/__
7/__
शासन स्तर से दावा किया गया है तेंदूपत्ता तुड़ाई से संग्राहकों को 407 करोड़ पारिश्रमिक मिलेगा -कोरोना के एहतियात के साथ प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य जारी है। संग्रहण वर्ष 2020 की अनुमानित मात्रा 16.19 लाख मानक बोरा के विरुद्ध अब तक 13 लाख 25 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहीत किया जा चुका है, जो अनुमानित मात्रा का 81.36 प्रतिशत है। पारिश्रमिक भुगतान का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब तक संग्राहकों को लगभग 40 करोड़ का नगद भुगतान किया जा चुका है।
8/__
1 लाख 70 हजार के करीब बढ़ा भारत में कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों का दायरा....
10/__
1/__
शहडोल संभाग में कोरोना काल में पहली यात्रा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान आज कटनी में पूज्य संत दद्दा जी को कटनी स्थित दद्दा जी आश्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करनें के पश्चात हवाई पट्टी उमरिया पहुंचे।
वायुयान द्वारा भोपाल के लिए रवाना हुए। उनके साथ डा नरोत्तम मिश्रा, मीना सिंह, सांसद विष्णु दत्त शर्मा, सुहास भगत भी थे।
2/__
परम पूज्य संत दद्दा जी महराज को श्रद्धांजलि देने आया हूं
यह कहते हुए मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने कहासंत श्री दद्दा जी महराज श्रेष्ठ संतों मे से थे, उनका पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित था। उन्होंने समाज को अध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान किया। कोरोनावायरस के दौरान सत्ता संभालने वाले शिवराज का
शहडोल संभाग में यह सार्वजनिक अभिवादन था
3/__
कोटमा के बड़ा तालाब के सौन्दर्यीकरण पर शहडोल में आज 29 मई 20कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने आज शहडोल बाईपास रोड़ निर्माण के निरीक्षण के दौरान ग्राम कोटमा के बड़ा तालाब के सौन्दर्यीकरण के निर्देश निर्माण एजेंसी को दिया
निरीक्षण के दौरान एस0डी0एम0 धर्मेन्द्र मिश्रा, महा प्रबंधक सड़क विकास निगम .के. बर्वें, डिप्टी प्रोजेक्ट आफिसर संजय शुक्ला, तहसीलदार बी.के. मिश्रा तथा निर्माण एजेंन्सी के ठेकेदार उपस्थित थें।
4/__
अमरकंटक में नर्मदा नदी उद्गमस्थली पवित्र पुष्कर जलाशय के गहरीकरण के कार्य के लिए पहले मां नर्मदा की विधि विधान पूजन किया गया। इसके साथ ही लोगों ने श्रमदान भी किया। इस अभियान में नीलू महाराज, रामगोपाल द्विवेदी, रूपेश द्विवेदी, प्रभा पनारिया, सीएमओ अमरकंटक, संजय श्रीवास, वंदना सिंह, रोशन पनारिया, सैकी द्विवेदी, अमित राजपूत, मुकेश वर्मा, शानू द्विवेदी, दिगम्बर बर्मैया,राजकुमार सिंह, अशोक साहू सहित अन्य शामिल रहे।
5/__
शहडोल में रह चुके थे कलेक्टर व चुनाव में भी शहडोल से अपनी किस्मत आजमाने वाले अजित जोगी का निधन हो गया,
मिली जानकारी के अनुसार जोगी को हार्ट अटैक आने के बाद 9 मई को देवेंद्र नगर स्थित श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जाता है जिस समय उन्हें हार्ट अटैक आया, तब वो गंगा इमली खा रहे थे. इमली का बीज उनके गले में फंस गया था. अजीत जोगी शुरु से अस्पताल में कोमा में थे
6/__
नरेन्द्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अजीत जोगी के निधन पर शोक प्रकट किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, "श्री अजीत जोगी जी को जनता की सेवा करने की लालसा थी। इस जुनून के कारण उन्होंने प्रशासनिक अधिकारी और एक राजनीतिक नेता के रूप में कड़ी मेहनत की। वह गरीबों, विशेष रूप से आदिवासी समुदायों के जीवन में एक सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करते रहे। उनके निधन से उन्हें दुख पहुंचा है। शोक संतप्त परिवार को संवेदनाएं। ओम शांति।"7/__
शासन स्तर से दावा किया गया है तेंदूपत्ता तुड़ाई से संग्राहकों को 407 करोड़ पारिश्रमिक मिलेगा -कोरोना के एहतियात के साथ प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य जारी है। संग्रहण वर्ष 2020 की अनुमानित मात्रा 16.19 लाख मानक बोरा के विरुद्ध अब तक 13 लाख 25 हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहीत किया जा चुका है, जो अनुमानित मात्रा का 81.36 प्रतिशत है। पारिश्रमिक भुगतान का कार्य शुरू कर दिया गया है। अब तक संग्राहकों को लगभग 40 करोड़ का नगद भुगतान किया जा चुका है।
8/__
1 लाख 70 हजार के करीब बढ़ा भारत में कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों का दायरा....
9/__
दुनिया में सर्वाधिक कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की सूची में वायरस का जन्मदाता चीन पहुंचा 15 स्थान पर जल्द ही वह खिसक कर नीचे 17 में स्थान पर चला जाएगा दुनिया में 60 लाख लोग संक्रमण से प्रभावित 18 लाख अकेले अमेरिका में तीन लाख 62 हजार करीब लोगों ने अब तक गवाई अपनी जाने
10/__
और अंत में मनरेगा का कार्य की विकास की एक झलक खैरहनी में बन रहा है तालाब
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें