Top 10 at 8 pm
1/__ग्रीन जोन की ओर बढ़ रहा शहडोल...
अहमदनगर का युवक और गंजबासौदा की युवती की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई। मज़दूरों के घर वापसी के दौरान शहडोल पहुंचे दोनों के कुछ दिन पूर्व लिए सैंपल पॉजिटिव निकला था। इनके संपर्क में पांडवनगर शहडोल युवक की भी रिपोर्ट भी निगेटिव आई हैं।
2/__प्रवासी मजदूरों निकली शहडोल से बसें यात्रियों में दिखा उत्साह बसों के अंदर नहीं रहा सोशल डिस्टेंसिंग का फॉर्मूलाअहमदनगर का युवक और गंजबासौदा की युवती की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई। मज़दूरों के घर वापसी के दौरान शहडोल पहुंचे दोनों के कुछ दिन पूर्व लिए सैंपल पॉजिटिव निकला था। इनके संपर्क में पांडवनगर शहडोल युवक की भी रिपोर्ट भी निगेटिव आई हैं।
3/__जय स्तंभ चौक से 35 बसों में गुजरी 900 प्रवासी पुलिस प्रशासन रहा चुस्त दुरुस्त
4/__शहडोल जिले में नेगेटिव रिपोर्ट से अधिकारियों और नागरिकों चेहरे उत्साह वा खुशी की चमक लौटी
5/__पर्यावरण के प्राकृतिक वातावरण लौटने से शहरों से विलुप्त हो रहे गौरैया कौवा आदि की आवाजें आंगन की बनी शोभा
6/__जन अभियान परिषद मे आई जागरूकता जिला प्रमुख ने चलाए कई हितकारी अभियान, दावा 160 ग्रामों में दीवार लेखन दवा भोजन साडे छः मास्क बांटे।
7/__खाद्यान्न व खाद्यान्न पर्ची के लिए नेताओं की सोर्स शिफारिश बन्द हो, बिना भेद भाव के करे, हर जरूरतमंद को राशन मिले। वरना फिर कोई मुझे ये मत कहना कि लॉक डॉउन के समय गलत किसी भी कीमत पर बर्दाशत नहीं
कहा,शैलेन्द्र श्रीवास्तव (भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता)
8/__भारत में संक्रमित व्यक्तियों की संख्या लगातार हो रही बढ़ोतरी
9/__65 वर्षीय सेवानिवृत्त नागरिक का दर्द कोर्णाक आल में 65 से ऊपर के नेता क्यों कर रहे हैं यात्रा.. मोदी,अमित शाह,लोकसभा,राज्य सभा के सद्स्य,राज्यपाल, आदि भी इसी दायरे में आते है देश कैसे चलेगा सर जी..?
10/_ और उदयकाल का आज के नया गांधीचौक शहडोल का रघुराज स्कूल।
सन् 1933 का छाया चित्र रघुराज विद्यालय के उदघाटन के अवसर पर रीवा रियासत के महाराजा गुलाब सिंह जी के मुख्य आथित्य में।
( सौजन्य से श्री राकेश शुक्ला)
10/_ और उदयकाल का आज के नया गांधीचौक शहडोल का रघुराज स्कूल।
सन् 1933 का छाया चित्र रघुराज विद्यालय के उदघाटन के अवसर पर रीवा रियासत के महाराजा गुलाब सिंह जी के मुख्य आथित्य में।
( सौजन्य से श्री राकेश शुक्ला)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें