मंगलवार, 12 मई 2020

Top 10 at 8 pm 12 मई 20

Top 10 at 8 pm

1/--10/__
और अंत में एक शुरुआत
एक वायरस ने दुनिया को तबाह किया
 कहा; प्रधानमंत्री मोदी ने 


1/__
लॉकडाउन के डेढ़ माह बाद अपने अंदाज में चली रेलवे की ट्रेनविभिन्‍न स्‍थानों पर फंसे व्यक्तियों की स्‍पेशल ट्रेनों के संबंध में , रेलवे ने “श्रमिक स्पेशलट्रेनें चलाने का निर्णय लिया था।12 मई 2020 तकदेश भर के विभिन्न राज्यों से कुल 542 "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनें चलाई गईजिसमें से 448 ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंच गई और 94 ट्रेनें मार्ग में हैं।

2/__
राज्य लघुवनोपज संघ द्वारा प्रदेश में 1380 क्विंटल फूल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर क्रय किया जा चुका है।मुख्यमंत्री द्वारा महुआफूल और महुआगुल्ली का समर्थन मूल्य30 से बढ़ाकर 35 रुपये किलो,  अचार गुठली (चिरोंजी) का 109 रुपये से 130, कुसुमलार 203 से 230 रुपये, पलाश लाख 130 से 150 रुपये, हर्रा 15 से 20 रुपये, बहेड़ा 17 से 25 रुपये, बेलपोड़ा 276 से 30 रुपये, चकोड़ा 14 से 20 रुपये, शहद 195 से 225 रुपये, करंज 35 से 40 रुपये, सालबीज 20 से 25 रुपये, निबोंली 23 से 30 रुपये और नागरमौथा 27 से 35 रुपये उपार्जन मूल्य पर क्रय किया जायेगा।

3/___
सहरिया, भारिया एवं बैगा महिलाओं के खातों में दो-दो हजार रूपये अंतरित|मुख्यमंत्री शिवराजसिंह ने आज प्रदेश की विशेष पिछड़ी जनजातियों सहरिया, बैगा तथा भारिया की 2 लाख 26 हजार 362 महिलाओं के खातों में 44 करोड़ 60 लाख 77 हजार रूपये की राशि अंतरित की। इस अवसर मंत्री सुश्री मीना सिंह आदि उपस्थित थीं।


4/__
जब जागे तभी सवेरा ।मध्यप्रदेश की सीमा में अन्य राज्यों से पहुंचने वाले प्रवासी श्रमिकों को जिलों में भोजन और परिवहन की सुविधा प्रदान की जा रही है। मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया कि श्रमिकों के लिये बसों की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। यदि कहीं से यह शिकायत आती है कि  वाहन चालक द्वारा श्रमिकों से किराए की राशि ली जा रही है तो दोषी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। कहा, किसी भी प्रदेश के हों, उन्हें जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाये। 


5/__
कोरोना की लड़ाई मे वरिष्ठ नागरिक संघ का अंशदान 51 हजार का अंशदान हेतु
 आज कलेक्टर सतेन्द्र सिंह से मिल कर 
 अपना सहयोग दान किया। इस अवसर पर संघ अध्यक्ष अध्यक्ष डाॅ ए0के0 श्रीवास्तव, सचिव गोविन्द सिंह तथा कोषाध्यक्ष विषाल देव वर्मा ने  चेक प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करने हेतु उपलब्ध कराया।

6/__
 करुआ बीट वन कटाई का सिलसिला बड़े पैमाने पर चल रहा है । लगभग 100 से 150  सौ बलिया हर रोज निकलती हैं । ग्राम पंचायत देवरी जंगल लगा गांव में फर्नीचर दुकान पर गंभीर आरोप

 7/__
पागल हुआ बंदर  ,अब तक 12 घायल7 गंभीर बुड़ार हरदी के सिरौजा का मामला, समयलाल कोल को लगे 23 टांके, पागल बंदर रोजाना लोगो को कर रहा घायल आधा दर्जन से अधिक गांव में बंदर के आतंक 


 8/__
सेवानिवृत्त IAS बी एम शर्मा सर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ओ.एस.डी नियुक्त किए जाने की खबर है।शहडोल संभाग के कमिश्नर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं

9/__
43 लाख के करीब पहुंची दुनिया में कोरोनावायरस अंकित व्यक्तियों की संख्या मृतकों की संख्या तीन लाख की ओर तेजी से बढ़ रही


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

भारतीय संसद महामारी कोविड और कैंसर का खतरे मे.....: उपराष्ट्रपति

  मुंबई उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड की माने तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  राम राज्य में और अमृतकाल के दौर में गुजर रही भारतीय लोकतंत्र का सं...