गुड न्यूज़ बट,
बैड डेथ
हड़कंप मचाने वाली संदिग्ध
महिला की नेगेटिव आई रिपोर्ट
एक अच्छी खबर शहडोल के लिए की धनपुरी में कोरोना में संदिग्ध पाई गई महिला का कोरोना टेस्ट नेगेटिव निकला, किंतु दुखद पक्ष यह रहा कि उसकी मौत हो गई।
हालांकि महिला के हालात बहुत कुछ ऐसे थे की प्रशासनिक स्तर पर हलचल मच गई थी। और उसे तत्काल जबलपुर उच्च चिकित्सा के लिए भी भेजा गया। महिला ने चुकी पहले से बीमार थी इसलिए जो भी संबंधित चिकित्सक इलाज कर रहे थे और जहां भी महिला का आवागमन रहा प्रशासन ने संपूर्ण सतर्कता के साथ संबंधित क्षेत्र को सैनिटाइज करने का काम किया और संबंधित व्यक्तियों को आइसोलेशन में जाने की सलाह दी।
इस खबर के बाद की महिला कोरोना नेगेटिव है निश्चित रूप से प्रशासन ने सांस ली होगी किंतु इस घटना के साथ ही महिला ने जाते-जाते जाते जाते शहडोल संभागी प्रशासन को चुस्त-दुरुस्त रहने का सबक सिखा गई महिला की मृत्यु के बाद
आज शहडोल मुख्यालय में नगर में चुस्त दुरुस्त प्रशासन को देखा गया। पुलिस वालों ने जगह-जगह कड़ाई बरतने का काम किया। लोगों से जिस प्रकार के सहयोग की अपेक्षा होनी चाहिए थी उसे और बढ़ाने के लिए पुलिस प्रशासन अनुशासित नागरिकों को अनुशासन के दायरे में रहने की सीख दी अच्छा है। इस घटना के बाद संपूर्ण सतर्कता को पूर्ण अमल पर लाया जाए और नागरिकों में भी स्व अनुशासन बनाकर जिम्मेदार नागरिक के रूप में कर्तव्य सील रहने का तथा अपनी-सुरक्षा, सबकी -सुरक्षा समझ कर कोरोना से लड़ने का काम होगा। यही धनपुरी की मृत महिला को सच्ची श्रद्धांजलि भी होगी
इस बीच लॉक डाउन के आज पांचवें दिन शाम में आंकड़ों की नजर में बढ़ोतरी देखी गई है
वर्ल्डोमीटर अपडेट 10:36 रात्रि पर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें